live
S M L

भारती सिंह ने किया ऐसा कारनामा कृष्णा अभिषेक ने कह दिया-तुमने फाड़ दी

भारती के रियलिटी शो 'खतरों का खिलाड़ी' ने जहां TRP ratings में नंबर 1 की कुर्सी हासिल की है वहीं उनके कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' दूसरे पायदान पर काबिज हुआ है

Updated On: Jan 18, 2019 07:03 PM IST

Rajni Ashish

0
भारती सिंह ने किया ऐसा कारनामा कृष्णा अभिषेक ने कह दिया-तुमने फाड़ दी

द कपिल शर्मा और खतरों के खिलाड़ी में अपना जलवा दिखा रही भारती सिंह आजकल सातवें आसमान पर हैं. हों भी क्यों ना भारती के रियलिटी शो 'खतरों का खिलाड़ी' ने जहां TRP ratings में नंबर 1 की कुर्सी हासिल की है वहीं उनके कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' दूसरे पायदान पर काबिज हुआ है.इस खुशी के मौके पर के भारती के खास दोस्त और द कपिल शर्मा शो पर उनके को-स्टार कृष्णा अभिषेक ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिये मुबारकबाद दी है.

कृष्णा ने लिखा, 'मेरी बहन भारती को बहुत बहुत बधाई जो दोनों शो में धमाल मचा रही हैं. भारती आप नंबर 1 हो और हमेशा रहोगी. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं आप पर हमेशा भगवान की कृपा बनी रहे. फाड़ दी हर जगह लाफ्टरक्वीन भारती.'

View this post on Instagram

A post shared by Krushna Abhishek (@krushna30) on

इसके पहले भारती ने भी इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद कहा. उन्होंने अपने दोनों शो की तस्वीर शेयर करते हुए धन्यवाद मेसेज लिखा, 'इस हफ्ते भी टीआरपी में दर्शकों ने हमें भरपूर प्यार दिया है. मैं भारत के इन दोनों शो का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं. इसके साथ ही मैं वादा करती हूं कि आपका हमेशा ऐसे ही मनोरंजन करती रहूंगी'

View this post on Instagram

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on

Tags: adaa khanaditya narayanAkshay Kumar upcoming filmaparshakti khurranaavika gaurbharti singhBhuvneshwari Kumarifamily time with kapilginni chatrathgreeceharsh limbachiyaIndian idol 10kanpur wale khuranaskapilkapil sharmaKapil Sharma and Sunil Grover fightkapil sharma ginni chatrath marriagekapil sharma latestkapil sharma marriagekapil sharma with ginni chatrathKaun Banega Crorepati 10KBCkhataron ke khiladikhatron ke khiladiKhatron ke khiladi 9kunal khemunaagin 2naagin 3promotionPunit PathakRanveer SinghSALMAN KHANsimmbason of manjeet singhsony tvsree santhsreesanthSunil Groverthe kapil sharama showthe kapil sharma showvikas guptaVish Ya Amrit Sitaraअक्षय कुमारअदा खानअपारशक्ति खुरानाअरबाज खानआदित्य नारायणएली गोनीएस श्रीसंतकपिल शर्माकपिल शर्मा और सुनील ग्रोवरकपिल शर्मा-प्रीति सिमोसकपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर के झगड़े की पूरी कहानीकानपुर वाले खुरानाजकानपुर वाले खुरानासकुणाल खेमूकृष्णा अभिषेकखतरों के खिलाड़ीखतरों के खिलाड़ी 9गिन्नी चतरथजैन इमामजैसमीन भसीनद कपिल शर्मा शोनवजोत सिंह सिद्धूनीति सिमोसपुनीत पाठकप्रमोशनप्रीति सिमोसफैमिली टाइम विथ कपिलफैमिली टाइम विथ कपिल शर्माभारती सिंहरणवीर सिंहरिद्धिमा पंडितविकास गुप्ताश्रीसंतसलमान खानसलीम खानसिंबासिम्बासुनील ग्रोवरसोशल वायरल adaa khanसोहैल खानहर्ष लिम्बाचिया
0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi