live
S M L

Krishna Chali London Spoiler : कृष्णा और राधे की टूट जायेगी जोड़ी, गौरव सरीन ने शो से ली छुट्टी

लंदन में राधे के साथ एक दर्दनाक हादसा होगा जिसमें उसकी मौत हो जायेगी

Updated On: Jan 08, 2019 05:14 PM IST

Rajni Ashish

0
Krishna Chali London Spoiler : कृष्णा और राधे की टूट जायेगी जोड़ी, गौरव सरीन ने शो से ली छुट्टी

स्टार प्लस के शो 'कृष्णा चली लंदन' के फैंस के लिए हम एक शॉकिंग खबर लेकर आए हैं. राधे का किरदार निभाने वाले एक्टर गौरव सरीन ने शो से अपना नाता तोड़ने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि गौरव के रोल को खत्म करने के लिए शो के लेखकों ने एक खास ट्रैक तैयार किया है. कहा जा रहा है कि सीरियल के आने वाले एपिसोड्स में एक शॉकिंग ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है जिसमें राधे अपनी पत्नी कृष्णा से मिलने लंदन जाएगा. लंदन में राधे के साथ एक दर्दनाक हादसा होगा जिसमें उसकी मौत हो जायेगी. रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि शो में राधे के रोल के खत्म होने के बाद डॉक्टर वीर और कृष्णा की कहानी दिखाई जाएगी.

बॉलीवुड लाइफ.कॉम से बात करते हुए गौरव सरीन ने कहा कि, 'वो अपने रोल का शूट पूरा कर चुके हैं.' उनके इस बयान से साफ है कि वो अब शो का हिस्सा नहीं रहेंगे.शो में आजकल दिखाया जा रहा है कि डॉक्टर वीर की वजह से कृष्णा को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ राधे के लिए भी अपनी पत्नी के बिना रह पाना काफी मुश्किल हो रहा है, लेकिन वो जानता है कि कृष्णा के लिए उसका सपना ही सब कुछ है. आगे आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि राधे अपनी पत्नी से मिलने के लिए लंदन रवाना हो जाएगा. जहां पर उसके किरदार का दुखद अंत हो जाएगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi