live
S M L

गे राइट्स एक्टिविस्ट केशव सूरी ने मां के साथ किया डांस, वीडियो वायरल

गे राइट्स के एक्टिविस्ट होटल कारोबारी केशव सूरी का इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Updated On: Dec 16, 2018 04:47 PM IST

FP Staff

0
गे राइट्स एक्टिविस्ट केशव सूरी ने मां के साथ किया डांस, वीडियो वायरल

गे राइट्स के एक्टिविस्ट होटल कारोबारी केशव सूरी का इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो अपनी मां के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.

केशव सूरी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में वो 'कैसी पहेली जिंदगानी' गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं साथ में डांस करते हुए उनकी मां भी है. वीडियो ट्वीट करते हुए केशव सूरी ने लिखा 'ठीक है तो शायद इसे वायरल हो जाने की जरूरत है. मेरी मां और मैंने अपने पहले ड्रैग परफॉर्मेंश में पहली बार परफॉर्म किया. मेरी मां लाखों लोगों के लिए एक प्रेरणा है, वह मदर इंडिया है. उन्होंने न केवल मेरे लिए जीवन बेहतर बना दिया है, अब इसके साथ यह दिखा भी दिया कि पैरेंट्स कैसे करते हैं.'

केशव सूरी एलजीबीटीक्यू समुदाय के अधिकारों के लिए आवाज उठा चुके हैं. साथ ही भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 377 को खत्म करने के लिए केशव सूरी की ओर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें:

Bigg Boss 12 Written Update : 'जीरो' के 'बऊआ सिंह' शाहरुख खान ने फोन पर की घर के सदस्यों से बात

Internet Wala Love :16 साल की एक्ट्रेस तुनिषा संग शिविन नारंग ने की ऐसी हरकत, वीडियो ने मचा दी खलबली

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi