live
S M L

KBC Episode 42 Spoiler : आमिर खान ने अमिताभ बच्चन से पूछे ऐसे सवाल, बिग बी की उड़ गई हवाइयां

शुक्रवार को 'कर्मवीर' एप‍िसोड में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट अमिर खान शो में बतौर स्पेशल गेस्ट आने वाले हैं. प्रोमो में आमिर खान अमिताभ बच्चन से कुछ ऐसे पर्सनल सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं जिससे उनकी बोलती ही बंद हो गई

Updated On: Oct 30, 2018 12:29 PM IST

Rajni Ashish

0
KBC Episode 42 Spoiler : आमिर खान ने अमिताभ बच्चन से पूछे ऐसे सवाल, बिग बी की उड़ गई हवाइयां

सोनी पर टेलीकास्ट होने वाले टीवी के सबसे पॉपुलर क्व‍िज शो 'कौन बनेगा करोड़पत‍ि' का सीजन 10 अब अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है. वहीं आने वाले शुक्रवार को 'कर्मवीर' एप‍िसोड में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट अमिर खान शो में बतौर स्पेशल गेस्ट आने वाले हैं. अब इस एपिसोड का प्रोमो सोनी टीवी के सोशल मीड‍िया अकांउट पर जारी किया गया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल प्रोमो में आमिर खान अमिताभ बच्चन से कुछ ऐसे पर्सनल सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं जिससे उनकी बोलती ही बंद हो गई.

आमिर खान ने बिग बी से पूछते हैं कि, क्या कभी घर देर से जाने के कारण- A. आपको घर में एंट्री नहीं मिलती? B. जया जी ने कहा हो, क्या ये कोई वक्त है आने का? C. घर में घुसने के लिए स‍िक्योर‍िटी को पटाना पड़ा? D. भूखा सोना पड़ा?

आमिर के सवालों को सुनकर अमिताभ बच्चन की हवाइयां उड़ जाती है. अब देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि हॉट सीट पर प्रतिभागियों से कठिन सवाल पूछने वाले बिग बी आमिर के सवाल का किस अंदाज में जवाब देंगे.

आपको बता दें कि आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' 8 नवंबर 2018 को रिलीज होगी. इसका निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है. फिल्म में कैटरीना कैफ, फातिम सना शेख अहम रोल में हैं. इसमें पहली बार आमिर खान और अमिताभ की जोड़ी देखने को मिलेगी. 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जाएगा..

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi