live
S M L

विदेश में 'Sexy' हिना खान ने चलाया काला जादू, #Photos हुईं #Viral

मनोरंजन | Rajni Ashish | Sep 09, 2018 09:52 PM IST
X
1/ 16
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट हिना खान अक्सर सुर्खियों में रहती हैं.

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट हिना खान अक्सर सुर्खियों में रहती हैं.

X
2/ 16
हाल ही में हिना ने सोशल मीडिया पर कुछ पिक्चर्स शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है

हाल ही में हिना ने सोशल मीडिया पर कुछ पिक्चर्स शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है

X
3/ 16
 हिना खान इन दिनों लंदन में जमकर एन्जॉय कर रहीं हैं और वहां से अपनी सेक्सी फोटोज सोशल हैंडल पर शेयर कर रही हैं.

हिना खान इन दिनों लंदन में जमकर एन्जॉय कर रहीं हैं और वहां से अपनी सेक्सी फोटोज सोशल हैंडल पर शेयर कर रही हैं.

X
4/ 16
 हिना खान ब्लैक कलर के ड्रेस में कहर ढा रही हैं.

हिना खान ब्लैक कलर के ड्रेस में कहर ढा रही हैं.

X
5/ 16
ब्लैक एंड व्हाइट कलर की हिना की फोटोज वायरल हो रही हैं.

ब्लैक एंड व्हाइट कलर की हिना की फोटोज वायरल हो रही हैं.

X
6/ 16
लंदन से हिना, अपनी सेक्सी फोटोज सोशल हैंडल पर शेयर कर रही हैं.

लंदन से हिना, अपनी सेक्सी फोटोज सोशल हैंडल पर शेयर कर रही हैं.

X
7/ 16
देखिए हिना कैसे सेक्सी अवतार में अपनी अदाओं से कत्ल कर रही हैं.

देखिए हिना कैसे सेक्सी अवतार में अपनी अदाओं से कत्ल कर रही हैं.

X
8/ 16
 हाल ही में हिना ने बिकिनी में फोटो पोस्ट कर सुर्खियां बना दी थी.

हाल ही में हिना ने बिकिनी में फोटो पोस्ट कर सुर्खियां बना दी थी.

X
9/ 16
हिना सेक्सी बिकिनी पहन पानी में आग लगा रही थीं

हिना सेक्सी बिकिनी पहन पानी में आग लगा रही थीं

X
10/ 16
एकता कपूर का पॉपुलर रोमांटिक सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' एक बार फिर टीवी पर वापसी करने जा रहा है. इस शो के फेमस नेगेटिव किरदार ‘कोमोलिका’ के लिए हिना खान को चुना गया है.

एकता कपूर का पॉपुलर रोमांटिक सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' एक बार फिर टीवी पर वापसी करने जा रहा है. इस शो के फेमस नेगेटिव किरदार ‘कोमोलिका’ के लिए हिना खान को चुना गया है.

X
11/ 16
‘कोमोलिका’ के रोल से उर्वशी ढोलकिया ने काफी फेम पाई थी. उनके लुक में बड़ी बिंदी किरदार की पहचान बन गई थी. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो हिना खान का लुक पुरानी ‘कोमोलिका’ से काफी जुदा होने वाला है.

‘कोमोलिका’ के रोल से उर्वशी ढोलकिया ने काफी फेम पाई थी. उनके लुक में बड़ी बिंदी किरदार की पहचान बन गई थी. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो हिना खान का लुक पुरानी ‘कोमोलिका’ से काफी जुदा होने वाला है.

X
12/ 16
माथे पर बड़ी बिंदियों की जगह ईयरिंग के जरिए हिना के किरदार को खास लुक दिया जाएगा. इसके लिए बड़े ईयरिंग तैयार किए जा रहे हैं, जो हिना को हटकर लुक देने के साथ ही उनके नेगेटिव किरदार को सपोर्ट करेंगे.

माथे पर बड़ी बिंदियों की जगह ईयरिंग के जरिए हिना के किरदार को खास लुक दिया जाएगा. इसके लिए बड़े ईयरिंग तैयार किए जा रहे हैं, जो हिना को हटकर लुक देने के साथ ही उनके नेगेटिव किरदार को सपोर्ट करेंगे.

X
13/ 16
रिपोर्ट्स के मुताबिक हिना को एक भारी भरकम रकम दी जानी हैं और वो शो की सबसे ज्यादा फ़ीस लेने वाली एक्ट्रेस होंगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक हिना को एक भारी भरकम रकम दी जानी हैं और वो शो की सबसे ज्यादा फ़ीस लेने वाली एक्ट्रेस होंगी.

X
14/ 16
 रिपोर्ट के मुताबिक हिना खान को हर एपिसोड के लिए 2.25 लाख रुपए फ़ीस के तौर पर दिया जाना है. ये टीवी इंडस्ट्री के हिसाब से एक बेहद बड़ी रकम है.

रिपोर्ट के मुताबिक हिना खान को हर एपिसोड के लिए 2.25 लाख रुपए फ़ीस के तौर पर दिया जाना है. ये टीवी इंडस्ट्री के हिसाब से एक बेहद बड़ी रकम है.

X
15/ 16
हाल ही में हिना ने 'होम' के प्रीमियर में हिस्सा लिया. जहां उन्होंने एकता कपूर के साथ की एक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस फोटो के सामने के बाद हिना का शो में आना लगभग तय हो चुका है.

हाल ही में हिना ने 'होम' के प्रीमियर में हिस्सा लिया. जहां उन्होंने एकता कपूर के साथ की एक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस फोटो के सामने के बाद हिना का शो में आना लगभग तय हो चुका है.

X
16/ 16
कहा जा रहा है कि हिना अक्टूबर में शो के लिए शूटिंग शुरू कर देंगी. पहली बार नेगेटिव भूमिका निभाने के लिए हिना बेहद उत्साहित हैं.

कहा जा रहा है कि हिना अक्टूबर में शो के लिए शूटिंग शुरू कर देंगी. पहली बार नेगेटिव भूमिका निभाने के लिए हिना बेहद उत्साहित हैं.

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी