live
S M L

OMG : 'कसौटी जिंदगी की-2' के सस्पेंस ने फैंस को किया परेशान, तो बना दिए फनी Memes

शो को लेकर फैंस इस हद तक क्रेजी हो चुके हैं कि अब सोशल मीडिया पर कई तरह के फनी मीम्स देखने को मिल रहे हैं

Updated On: Aug 06, 2018 03:33 PM IST

Rajni Ashish

0
OMG : 'कसौटी जिंदगी की-2' के सस्पेंस ने फैंस को किया परेशान, तो बना दिए फनी Memes

एकता कपूर के पॉपुलर टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' के दूसरे सीजन की चर्चा पिछले काफी दिनों से चल रही है.कसौटी जिंदगी के दूसरे पार्ट का प्रोमो सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो चुका है. आपको बता दें कि ये शो स्टार प्लस पर प्रसारित होगा. स्‍टार प्‍लस पर 'कसौटी जिंदगी की-2' 10 सितंबर से शुरू होगा. ये सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे आएगा.

Love never dies!!! When u think it’s over it RETURNS ! Here it is KASAUTI ZINDAGI KAY! @starplus @balajitelefilmslimited

A post shared by Ekta myVEERES (@ektaravikapoor) on

फैंस ने बना दिए मीम्स

अभी तक सिर्फ प्रेरणा के रोल के लिए चुनी गईं एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस की शो में होने की पुष्टि हुई है. वहीं शो के मुख्य नायक 'अनुराग बासु' के किरदार के लिए अभी तक कई नाम सामने आए हैं. कहा जा रहा है कि पार्थ समथान को शो के लिए फाइनल कर लिया गया है. लेकिन अभी शो के मेकर्स ने इसकी पुष्टि नहीं की है. वहीं मुख्य खलनायिका के लिए हिना खान का नाम भी सामने आया है लेकिन उनके बारे में भी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. फैंस भी पूरी स्टारकास्ट को जानने के इंतजार में हैं. फैंस के मन में इस शो के लिए बेहद ज्यादा उत्सुकता है. दिलचस्प बात तो यह है कि इस शो को लेकर फैंस इस हद तक क्रेजी हो चुके हैं कि अब सोशल मीडिया पर कई तरह के फनी मीम्स देखने को मिल रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi