live
S M L

Kasautii Zindagii Kay 2 Spoiler : प्रेरणा से नहीं कोमोलिका से शादी करेगा अनुराग

प्रेरणा पर अनुराग के पिता की हत्या का इल्जाम लग जायेगा जिसके बाद अनुराग गुस्से में कोमोलिका से शादी कर लेगा

Updated On: Feb 07, 2019 04:39 PM IST

Rajni Ashish

0
Kasautii Zindagii Kay 2 Spoiler : प्रेरणा से नहीं कोमोलिका से शादी करेगा अनुराग

एकता कपूर के पॉपुलर टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में हाई इंटेसिटी ड्रामा देखने को मिल रहा है।अब शो में शॉकिंग ट्विस्ट आने वाला है जिससे प्रेरणा और अनुराग की राहें हमेशा के लिए अलग हो जाएगी। कल के एपिसोड़ में दिखाया गया था कि शो के अनुराग और प्रेरणा ने घरवालों से छुपकर मंदिर में शादी कर ली।

स्पॉटबॉय.कॉम प्रेरणा और अनुराग जब मंदिर में शादी कर लेते हैं तो दोनों एक साथ रात गुजारते हैं और अपनी शादी को मुकम्मल करते हैं। अनुराग फिर प्रेरणा को अपने घर लेकर आता है लेकिन ये बात सबसे छुपाकर रखता है कि दोनों ने शादी कर ली है। अनुराग को अपनी मां के रिएक्शन से डर लगता है और वो कुछ समय के लिए इस बात को एक सीक्रेट बनाकर रखने का प्लान बनाता है। इसी दौरान, अनुराग के पिता को कोमोलिका के गंदे इरादों के बारे में पता चल जाता है और इसके बाद कोमोलिका उन्हें जहर देकर मार देती है। कोमोलिका के प्लान के मुताबिक, इल्जाम प्रेरणा पर लग जाता है। इसके बाद, अनुराग, प्रेरणा से नफरत करने लगता है और उससे हर रिश्ता तोड़ देता है। अपना गुस्सा जाहीर करने के लिए वो कोमोलिका से शादी कर लेता है। वहीं प्रेरणा, अनुराग के बच्चे से प्रेग्नेंट हो जायेगी। आप भी देखिये शो का लेटेस्ट प्रोमो जिसमें कोमोलिका अनुराग और प्रेरणा के खिलाफ कुछ साजिश रचती हुई नजर आ रही है।

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi