live
S M L

'कसौटी जिंदगी के-2' के नए प्रोमो में 'कोमोलिका' की पहली झलक देख फैंस हुए घायल

नए प्रोमो में 'कोमोलिका' का सिग्नेचर 'निक्का' भी सामने आ गया है

Updated On: Sep 25, 2018 07:22 AM IST

Rajni Ashish

0
'कसौटी जिंदगी के-2' के नए प्रोमो में 'कोमोलिका' की पहली झलक देख फैंस हुए घायल

एकता कपूर के पॉपुलर टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' के दूसरे सीजन की चर्चा पिछले काफी दिनों से चल रही है. दर्शकों में शो को लेकर काफी उत्सुकता है. एकता भी शो के प्रमोशन्स में जी-जान से लगी हुई हैं. कल से शो स्टार प्लस पर शो टेलीकास्ट होने जा रहा है. अब शो को शुरू होने में कुछ घंटों का ही वक्त बाकी है और इसके पहले ही एकता ने अपने सोशल हैंडल पर शो का एक प्रोमो शेयर किया है. जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया था कि एकता के शो में शाहरुख खान एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनने जा रहे हैं. शाहरुख ने शो के कैरेक्टर्स को अपने खास अंदाज में इंट्रोड्यूस किया है.इस शो में अनुराग बासु और प्रेरणा के रोल में पार्थ समथान और एरिका फर्नांडिस को फाइनल किया गया है. इस प्रोमो में दोनों अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. नए प्रोमो में एरिका-पार्थ की जोड़ी अनुराग-प्रेरणा के किरदार में एकदम परफेक्ट लग रही है. इस प्रोमो की सबसे खास बात 'कोमोलिका' की झलक का सामने आना है. नए प्रोमो में 'कोमोलिका' का सिग्नेचर 'निक्का' भी सामने आ गया है. खास बात ये है कि कोमोलिका के किरदार को कौन निभा रहा है ये अब भी क्लियर नहीं हो पाया है.

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हिना खान 'कोमोलिका' का किरदार निभाने वाली हैं. वहीं उनके फैंस उनके इस नए अवतार को देखने के लिए उतावले हुए जा रहे हैं. प्रोमो को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है. आप भी देखिए ये प्रोमो.

View this post on Instagram

A post shared by Ekkzk N Lailamajnu (@ektaravikapoor) on

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi