live
S M L

Kasautii Zindagii Kay 2 : नए प्रोमो में प्रेरणा और अनुराग के दिल में जागा एक दूसरे के लिए प्यार

नए प्रोमो में दिखाया गया है कि अनुराग और प्रेरणा को एक दूसरे के लिए उनके प्यार का एहसास हो गया है

Updated On: Nov 18, 2018 09:52 PM IST

Rajni Ashish

0
Kasautii Zindagii Kay 2 :  नए प्रोमो में प्रेरणा और अनुराग के दिल में जागा एक दूसरे के लिए प्यार

स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होने वाले एकता कपूर के महत्वकांक्षी शो 'कसौटी जिंदगी की 2' को धीरे धीरे ही सही लेकिन दर्शकों का प्यार मिलना शुरू हो रहा है. लेकिन एकता ने जिस तरह से अपेक्षा की थी उसपर पूरी तरह से शो अभी तक खरा नहीं उतरा है. अब एकता ने शो में नए ट्विस्ट्स डालने की कोशिश कर रही हैं. जहां शो में अब तक नवीन बाबू और प्रेरणा की सगाई का ट्रैक चल रहा है. अनुराग प्रेरणा और नवीन की शादी के खिलाफ है और वो नवीन और माधुरी की शादी के सबूत इकट्ठा कर रहा है.

वहीं अब स्टार प्लस के अखिकारिक सोशल हैंडल पर एक नया प्रोमो डाला गया है जिसमें अनुराग और प्रेरणा को एक दूसरे के लिए उनके प्यार का एहसास हो गया है. इस प्रोमो में प्रेरणा और अनुराग की जबरदस्त केमेस्ट्री दिखाई दे रही है. वहीं बैकग्राउंड में पॉपुलर सॉन्ग 'अजीब दास्तां ये है' चार चांद लगा रहा है. प्रोमो में दिखाया है कि प्रेरणा और अनुराग एक दूसरे के बारे में सोच रहे हैं और दोनों एक होने वाले ही होते हैं तभी प्रेरणा की बहन उसकी शादी का कार्ड ले आती है. ये सब देखने के बाद प्रेरणा की आंखों से आंसू छलक जाते है. आप भी देखिये ये वायरल प्रोमो

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi