live
S M L

'कसौटी..2': एकता ने नए अनुराग-प्रेरणा के साथ कोलकाता में इस अंदाज में किया शो का शुभारंभ

मनोरंजन | Rajni Ashish | Sep 08, 2018 11:13 PM IST
X
1/ 18
एकता कपूर के पॉपुलर टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' के दूसरे सीजन की चर्चा पिछले काफी दिनों से चल रही है.कसौटी जिंदगी के दूसरे पार्ट का प्रोमो सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो चुका है. आपको बता दें कि ये शो स्टार प्लस पर प्रसारित होगा. स्‍टार प्‍लस पर 'कसौटी जिंदगी की-2' 10 सितंबर से शुरू होगा. ये सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे आएगा.

एकता कपूर के पॉपुलर टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' के दूसरे सीजन की चर्चा पिछले काफी दिनों से चल रही है.कसौटी जिंदगी के दूसरे पार्ट का प्रोमो सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो चुका है. आपको बता दें कि ये शो स्टार प्लस पर प्रसारित होगा. स्‍टार प्‍लस पर 'कसौटी जिंदगी की-2' 10 सितंबर से शुरू होगा. ये सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे आएगा.

X
2/ 18
शो में प्रेरणा का रोल निभाने के लिए एरिका फर्नांडेस पहले ही फाइनल हो चुकी हैं.

शो में प्रेरणा का रोल निभाने के लिए एरिका फर्नांडेस पहले ही फाइनल हो चुकी हैं.

X
3/ 18
 सोशल मीडिया पर सीरियल के सेट से एरिका की कुछ और तस्वीरें वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि शो में एरिका इसी लुक में नजर आने वाली है.आपको बता दें इस सुपरह‍िट शो के पहले पार्ट में श्वेता त‍िवारी ने प्रेरणा का रोल निभाया था.

सोशल मीडिया पर सीरियल के सेट से एरिका की कुछ और तस्वीरें वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि शो में एरिका इसी लुक में नजर आने वाली है.आपको बता दें इस सुपरह‍िट शो के पहले पार्ट में श्वेता त‍िवारी ने प्रेरणा का रोल निभाया था.

X
4/ 18
इसके पहले अनुराग बसु के किरदार को निभा रहे पार्थ की शूटिंग के दौरान ली गई फोटोज भी लीक हो गई थी

इसके पहले अनुराग बसु के किरदार को निभा रहे पार्थ की शूटिंग के दौरान ली गई फोटोज भी लीक हो गई थी

X
5/ 18
शो के सेट से पार्थ और एरिका की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी

शो के सेट से पार्थ और एरिका की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी

X
6/ 18
रेड शर्ट पहने पार्थ शो की शूटिंग करते हुए दिखाई दिए थे

रेड शर्ट पहने पार्थ शो की शूटिंग करते हुए दिखाई दिए थे

X
7/ 18
पार्थ रेलवे स्टेशन पर शो के लिए शूटिंग करते दिखे थे.

पार्थ रेलवे स्टेशन पर शो के लिए शूटिंग करते दिखे थे.

X
8/ 18
अनुराग बसु के किरदार को निभा रहे पार्थ की शूटिंग के दौरान ली गई फोटोज वायरल हो रही है

अनुराग बसु के किरदार को निभा रहे पार्थ की शूटिंग के दौरान ली गई फोटोज वायरल हो रही है

X
9/ 18
 इसके साथ ही शो में प्रेरणा का रोल निभा रही एरिका फर्नांडिस की भी फोटो वायरल हो गई थी

इसके साथ ही शो में प्रेरणा का रोल निभा रही एरिका फर्नांडिस की भी फोटो वायरल हो गई थी

X
10/ 18
व्हाइट शर्ट पहने पार्थ की शो के सेट से एक और फोटो लीक हुई थी

व्हाइट शर्ट पहने पार्थ की शो के सेट से एक और फोटो लीक हुई थी

X
11/ 18
अब 'कसौटी जिंदगी की 2' की शूटिंग कोलकाता में चल रही है. शूटिंग की तस्वीरें एक बार फिर लीक हो चुकी हैं.

अब 'कसौटी जिंदगी की 2' की शूटिंग कोलकाता में चल रही है. शूटिंग की तस्वीरें एक बार फिर लीक हो चुकी हैं.

X
12/ 18
लीक हुए फोटोज में एरिका यानी प्रेरणा, पार्थ या अनुराग और पूजा बनर्जी यानी निवेदिता ब्राइट रेड ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आए थे.

लीक हुए फोटोज में एरिका यानी प्रेरणा, पार्थ या अनुराग और पूजा बनर्जी यानी निवेदिता ब्राइट रेड ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आए थे.

X
13/ 18
कोलकाता में जहां शो की शूटिंग जारी है. वहीं इस बीच एकता कपूर अपने शो के लीड स्टार्स एरिका और पार्थ के साथ कालीघाट में देवी का आशीर्वाद लेने पहुंची जिसकी तस्वीरें लीक हो रही है.

कोलकाता में जहां शो की शूटिंग जारी है. वहीं इस बीच एकता कपूर अपने शो के लीड स्टार्स एरिका और पार्थ के साथ कालीघाट में देवी का आशीर्वाद लेने पहुंची जिसकी तस्वीरें लीक हो रही है.

X
14/ 18
 देखिये नए अनुराग और प्रेरणा का ये लुक.

देखिये नए अनुराग और प्रेरणा का ये लुक.

X
15/ 18
दर्शक पार्थ और एरिका को 'कसौटी..2' में देखने के लिए बेकरार हैं.

दर्शक पार्थ और एरिका को 'कसौटी..2' में देखने के लिए बेकरार हैं.

X
16/ 18
एरिका और पार्थ के साथ पूजा बनर्जी और अंतरा बनर्जी भी मौजूद थी.

एरिका और पार्थ के साथ पूजा बनर्जी और अंतरा बनर्जी भी मौजूद थी.

X
17/ 18
मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे एकता, पार्थ और एरिका.

मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे एकता, पार्थ और एरिका.

X
18/ 18
शो की प्रोड्यूसर अपने महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट को हिट बनाने के लिए जी-जान से लगी हुई हैं. उनके करियर के सबसे सफल शो 'कसौटी जिंदगी की' के रिमेक में वो किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब एकता के शो में शाहरुख खान एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि स्टार के साथ शाहरुख की डील हुई है जिसके तहत एकता के शो के कैरेक्टर्स को इंट्रोड्यूस करने के लिए शुरुआत के तीन एपिसोड में बादशाह खान अपनी आवाज देंगे.

शो की प्रोड्यूसर अपने महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट को हिट बनाने के लिए जी-जान से लगी हुई हैं. उनके करियर के सबसे सफल शो 'कसौटी जिंदगी की' के रिमेक में वो किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब एकता के शो में शाहरुख खान एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि स्टार के साथ शाहरुख की डील हुई है जिसके तहत एकता के शो के कैरेक्टर्स को इंट्रोड्यूस करने के लिए शुरुआत के तीन एपिसोड में बादशाह खान अपनी आवाज देंगे.

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी