live
S M L

Kasautii Zindagii Kay 2 : प्रेरणा खुद कोमोलिका को चुनेगी अनुराग के लिए, आखिर क्या है माजरा?

प्रेरणा कोमोलिका को देखेगी तो उसको लगेगा कि वो अनुराग की पसंद के मुताबिक एकदम परफेक्ट है

Updated On: Dec 23, 2018 10:32 PM IST

Rajni Ashish

0
Kasautii Zindagii Kay 2 : प्रेरणा खुद कोमोलिका को चुनेगी अनुराग के लिए, आखिर क्या है माजरा?

एकता कपूर के पॉपुलर टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' के दूसरे सीजन की चर्चा पिछले काफी दिनों से चल रही है. 'कसौटी जिंदगी के 2' में जहां नवीन की सच्चाई का खुलासा होने के बाद प्रेरणा की शादी उससे होते होते रह गई जिससे अनुराग को खुशी मिली. वहीं अब बहुत जल्द अनुराग और प्रेरणा की जिंदगी में आग लगाने के लिए कोमोलिका की एंट्री होने वाली है. हमने पहले ही हिना की एंट्री की खबर आपको बता दी थी. सोशल मीडिया पर शो में हिना की वापसी का एक प्रोमो वायरल हो रहा है. प्रोमो में, प्रेरणा बोलती हुई दिख रही है कि उसके रहते हुए उसके परिवार को कुछ भी नहीं हो सकता है और कोई भी उसका बाल भी बांका नहीं कर सकता है. ये बात सुनते ही कोमोलिका की एंट्री होती है और वो प्रेरणा को चैलेंज देती है और कहती है कि 'मैं नहीं जानती कि इसके पहले तुम्हें किसने चैलेंज किया था, लेकिन अब मैंने तुम्हें चैलेंज देती हूं, आज से तुम सब का बुरा वक्त शुरू'.

View this post on Instagram

A post shared by Kasauti Zindagi Kay 2 (@teamkasautizindagikay2) on

प्रेरणा खुद कोमोलिका को चुनेगी अनुराग के लिए

वहीं बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि मोहिनी अपनी बहू के रूप में कोमोलिका को पसंद कर लेगी. वहीं, दूसरी तरफ कोमोलिका नोट करेगी कि अनुराग उसमें कोई इंट्रेस्ट नहीं दिखा रहा है, यह देख कर कोमोलिका को बुरा लगेगा और वो अनुराग को सबक सिखाने की कोशिश करेगी. वहीं, जब प्रेरणा कोमोलिका को देखेगी तो उसको लगेगा कि वो अनुराग की पसंद के मुताबिक एकदम परफेक्ट है. ऐसे में वो अनुराग और कोमोलिका को पास लाने की कोशिश करने लगेगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi