live
S M L

करुणानिधि की मौत पर ट्वीटराती बोले, 'एक युग का अंत हुआ'

अपने कलाइग्नर के अंतिम दर्शन करने के लिए लाखों लोगों की भीड़ कावेरी अस्पताल के बाहर कई दिनों से जुट रही थी वहीं उनकी मौत के बाद ट्विटर पर भी उनके समर्थकों ने कई ट्वीट किए

Updated On: Aug 07, 2018 10:17 PM IST

FP Staff

0
करुणानिधि की मौत पर ट्वीटराती बोले, 'एक युग का अंत हुआ'

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके नेता एम करुणानिधि की मंगलवार को मौत हो गई. वह काफी दिनों से बीमार थे. लेखक से राजनेता बने करुणानिधि को उनके चाहने वाले कलाइग्नर के नाम से पुकारते थे. अपने कलाइग्नर के अंतिम दर्शन करने के लिए लाखों लोगों की भीड़ कावेरी अस्पताल के बाहर कई दिनों से जुट रही थी. वहीं उनकी मौत के बाद ट्विटर पर भी उनके समर्थकों ने कई ट्वीट किए और #Karunanidhi ट्रेंड करने लगा.

वारा प्रसाद नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि तमिलनाडु के एक युग का अंत हो गया. आरआईपी कलाइग्नर.

एक और ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि भारतीय राजनीति का ताकतवर नेता नहीं रहा. आरआईपी कलाइग्नर थलाइवा, आप तमिलनाडु के इतिहास में हमेशा याद किए जाओगे.

थेरी आरजे नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि यह तमिलनाडु के लोगों और राजनीति के लिए भारी क्षति पहुंची है.

मयूरन शर्मा ने ट्वीट किया कि उनकी विचारधारा अमर रहेगी. एक महान तमिल समाजसेवी. महान राजनेता. भारी संवेदनाएं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi