live
S M L

Viral Photos : कपिल शर्मा के नए शो का हुआ शुभारंभ, सलमान खान का मिला साथ

कपिल ने अपने नए शो की शूटिंग शुरू कर दी है. मुंबई के फिल्मसिटी में शो की शूटिंग कल शुरू हो गई है. पूजा पाठ के बाद शो का शुभ आरंभ हो चुका है

Updated On: Dec 06, 2018 10:34 AM IST

Rajni Ashish

0
Viral Photos : कपिल शर्मा के नए शो का हुआ शुभारंभ, सलमान खान का मिला साथ

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के फैंस लम्बे वक्त से उनके टीवी पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं. हमने आपको बताया था कि सोनी टीवी पर कपिल अपने पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन के साथ एक बार फिर आपको सभी दुख दर्द और तनाव को दूर करते हुए हंसाने और गुदगुदाने आने वाले हैं.

उनके फैंस अब बस उनके शो के टेलीकास्ट होने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं हम कपिल के फैंस के लिए एक बड़ी खबर लेकर आये हैं. कपिल ने अपने नए शो की शूटिंग शुरू कर दी है. मुंबई के फिल्मसिटी में शो की शूटिंग कल शुरू हो गई है. पूजा पाठ के बाद शो का शुभ आरंभ हो चुका है. खास बात ये है इस बार कपिल शर्मा के शो को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं.

सलमान खान का प्रोडक्शन हाउस SK प्रोडक्शन हाउस की झलक भी वायरल तस्वीरों और वीडियोस में दिखाई दे रही है. शो का सेट भी लगभग पहले वाले शो जैसा ही है. वहीं के शो में उनकी गर्लफ्रेंड सरला का रोल अदा करने वाली सुमोना चक्रवर्ती इस बार नए अंदाज में नजर आ रही हैं. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि शो के पहले गेस्ट और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के हिट मशीन सलमान खान बने हैं. आप भी देखिए 'द कपिल शर्मा शो' के सेट से वायरल फोटोज और वीडियोस.

View this post on Instagram

A post shared by Kapil Sharma Universe (@kapilsharmauniverse) on

View this post on Instagram

A post shared by Kapil Sharma Universe (@kapilsharmauniverse) on

View this post on Instagram

A post shared by The Kapil Sharma Show 2 (@kapilsharmashow2) on

View this post on Instagram

A post shared by Kapil Sharma Universe (@kapilsharmauniverse) on

View this post on Instagram

A post shared by THE KAPIL SHARMA SHOW (@the.kapil.sharma.show_official) on

View this post on Instagram

A post shared by Kapil Sharma Universe (@kapilsharmauniverse) on

View this post on Instagram

A post shared by Kapil Sharma Universe (@kapilsharmauniverse) on

हाल ही में कपिल के शो का पहला टीजर सामने आया. सोनी टीवी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 'द कपिल शर्मा शो' के सेकंड सीजन का टीज़र जारी किया गया था जो वायरल हो गया. खास बात है कि कॉमेडी शोज से इतर इस बार कपिल के शो के टीजर में आम जनता से इमोशनल कनेक्ट करने की कोशिश की गई है जो सीधे आम दर्शक के दिलों को छू रहा है.टीजर में कपिल के शो को समाज के हर तबके को जोड़ने वाला बताया गया है. टीजर में ये भी दिखाया गया है कि कैसे कपिल के शो ने भारत के कोने कोने में रहने वाले हर वर्ग के भारतियों के तनाव और दुख को कम करने में उनकी मदद की गई है. आप भी देखिये कपिल के शो का ये वायरल टीजर.

आपको बता दें कि कपिल का शो टीवी का सबसे पॉपुलर शोज में से एक रहा करता था. लेकिन फिर बीच में कपिल की तबियत की वजह से शो को बीच में बंद कर दिया गया. अब कपिल फिर से फिट हो कर वापसी को तैयार हैं और उनके साथ ही उनके फैंस भी उनके नए शो को देखने के लिए बेकरार हैं. उम्मीद है कि कपिल इस बार भी अपने फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi