live
S M L

Kapil Sharma-Ginni Chatrath Marriage : कपिल की शाही शादी का कार्ड आया सामने, देखिये क्या खास है इस कार्ड में?

कपिल के शादी का रॉयल वेडिंग इंवीटेशन कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस कार्ड में कपिल की शादी के डीटेल्स हैं

Updated On: Dec 02, 2018 06:20 PM IST

Rajni Ashish

0
Kapil Sharma-Ginni Chatrath Marriage : कपिल की शाही शादी का कार्ड आया सामने, देखिये क्या खास है इस कार्ड में?

आजकल बॉलीवुड में शादियों का सीजन चल रहा है. हाल ही में जहां दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह ने इटली में शादी की. तो इसके बाद प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस भी जोधपुर में शादी के बंधन में बंध गए. अब बारी है कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और उनकी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ की शादी की.हमने आपको पहले ही बताया था कि कॉमेडी किंग कपिल शर्मा आने वाले 12 दिसंबर को जालंधर में अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी करने जा रहे हैं. कपिल ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी शादी का कार्ड शेयर किया था. कपिल ने अपने इस कार्ड के जरिए उन्हें और गिन्नी को प्यार और आशीर्वाद देने की अपील की है.

अब कपिल के शादी का रॉयल वेडिंग इंवीटेशन कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस कार्ड में कपिल की शादी के डीटेल्स हैं. इस कार्ड को मिठाईयों के साथ शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है. इस इंवीटेशन को तीन हिस्सों में बांटा गया है. हर हिस्से को अलग अलग तरह की मिठाईयों के साथ कार्ड को सजाने की कोशिश की गई है. इस कार्ड की खासियत ये है कि इसमें कपिल और गिन्नी के नाम के इनिशियल्स यानी कि GK लिखा गया है.

Master (1)

Master

रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल और गिन्नी की शादी के फंक्शन्स रविवार से ही शुरू हो रहे हैं. रविवार को शादी से पहले कपिल के घर पर पाठ कराया जा रहा है. इसके बाद मेहमानों को दावत दी जाएगी. शादी की सभी रस्में जलंधर के कबाना रिसॉर्ट और स्पा में पूरी होंगी.खबरों की मानें तो कपिल शर्मा की शादी में दलेर मेहंदी, गुरदास मान और ऋचा शर्मा जैसे दिग्गज सिंगर परफॉर्म करने वाले हैं और शादी की रस्में माता के जागरण से शुरू होंगी. वहीं ये भी बताया जा रहा है कि कपिल अपनी शादी में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण और रेखा जैसे बॉलिवुड की कई बड़ी हस्तियों निमंत्रण देंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi