live
S M L

Big News : जेनिफर विंगेट का शो 'बेपनाह' होने जा रहा है बंद, तो 'सिलसिला..' के बदले ये शो होगा प्रसारित

दृष्टि धामी के जाने के बाद जहां 'सिलसिला..' के बंद होने की खबर है वहीं अब जेनिफर विंगेट के शो के ऑफ एयर होने की खबर सामने आई है

Updated On: Nov 13, 2018 11:07 PM IST

Rajni Ashish

0
Big News : जेनिफर विंगेट का शो 'बेपनाह' होने जा रहा है बंद, तो 'सिलसिला..' के बदले ये शो होगा प्रसारित

कलर्स पर प्रसारित होने वाले पॉपुलर टीवी स्टार्स जेनिफर विंगेट और हर्षद चोपड़ा के टीवी शो 'बेपनाह' के फैंस के लिए एक शॉकिंग खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि शक्ति अरोड़ा और अदिति शर्मा के शो 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' के बाद 'बेपनाह' के बंद होने की खबर आई है. एंटरटेनमेंट पोर्टल टेली चक्कर की एक रिपोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक जेनिफर विंगेट और हर्षद चोपड़ा के टीवी शो 'बेपनाह' की जगह अदा खान का शो 'विष या अमृत सितारा' लेगा. तो वहीं टीवी शो 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' की जगह सुपरनेचुरल थीम पर आधारित 'तंत्र' लेने वाला है. इन दोनों ही टीवी शो का प्रोमो कलर्स के आधिकारिक सोशल हैंडल पर जारी किया जा चुका है और दर्शकों को अपनी अलग स्टोरीलाइन की वजह से पसंद भी आ रहा है. लेकिन अभी तक इन दोनों टीवी शो के टाइमिंग्स का ऐलान नहीं किया गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi