live
S M L

Bepannah : जेनिफर विंगेट का शो होने जा रहा है बंद, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी नहीं आएगा नजर

हर्षद चोपड़ा और जेनिफर विंगेट का डिजिटल स्पेस में कदम रखने का कोई प्लान नहीं है. सूत्र से पता चला है कि 'यह शो जल्द ही बंद होने वाला है

Updated On: Nov 25, 2018 05:55 PM IST

Rajni Ashish

0
Bepannah : जेनिफर विंगेट का शो होने जा रहा है बंद, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी नहीं आएगा नजर

कलर्स पर प्रसारित होने वाले पॉपुलर टीवी स्टार्स जेनिफर विंगेट और हर्षद चोपड़ा के टीवी शो 'बेपनाह' के फैंस के लिए एक शॉकिंग खबर सामने आई है. हमने आपको हाल ही मैं ये जानकारी दी थी कि ये शो बंद होने जा रहा है. लेकिन फैंस के लिए राहत भरी खबर ये थी कि शो को डिजिटल प्लेटफार्म पर जारी रखने का फैसला लिया गया था. इससे हर्षद चोपड़ा और जेनिफर विंगेट के फैंस खुश थे कि कम से कम वो इन दोनों को डिजिटल स्पेस में देख सकेंगे. कहा जा रहा था कि 'बेपनाह' के जरिये पॉपुलर टीवी स्टार्स हर्षद चोपड़ा और जेनिफर विंगेट डिजिटल प्लेटफार्म पर डेब्यू करेंगे.

हर्षद और जेनिफर ने डिजिटल डेब्यू से किया इंकार

बॉलीवुड लाइफ.कॉम की खबर के मुताबिक, हर्षद चोपड़ा और जेनिफर विंगेट का डिजिटल स्पेस में कदम रखने का कोई प्लान नहीं है. खबर के मुताबिक सूत्र से पता चला है कि 'यह शो जल्द ही बंद होने वाला है. चैनल और शो के मेकर्स हर्षद चोपड़ा और जेनिफर विंगेट को काफी समय से मनाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन दोनों ने शो का हिस्सा बने रहने से इंकार कर दिया है. मेकर्स का मानना है कि यह शो इन दोनों का है, और अगर ये साथ में दिखाई नहीं देंगे तो इसके रहने का कोई औचित्य नहीं है. आज शो के निर्माताओं ने इसे पूरी तरह से बंद करने का फैसला कर लिया है ’

रिपोर्ट के मुताबिक जेनिफर विंगेट और हर्षद चोपड़ा के टीवी शो 'बेपनाह' की जगह अदा खान का शो 'विष या अमृत सितारा' लेगा

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi