live
S M L

Dil To Happy hai Ji : पॉपुलर टीवी स्टार जैस्मिन भसीन कर रही हैं टीवी पर नए अवतार में वापसी, देखिए वीडियो

जैस्मिन भसीन स्टार प्लस पर जल्द टेलीकास्ट होने जा रहे शो 'दिल तो हैप्पी है जी' के साथ वापसी करने जा रही हैं

Updated On: Dec 18, 2018 09:59 PM IST

Rajni Ashish

0
Dil To Happy hai Ji : पॉपुलर टीवी स्टार जैस्मिन भसीन कर रही हैं टीवी पर नए अवतार में वापसी, देखिए वीडियो

'दिल से दिल तक' फेम खूबसूरत स्टार जैस्मिन भसीन जल्द टीवी पर वापसी करने जा रही हैं. जैस्मिन भसीन स्टार प्लस पर जल्द टेलीकास्ट होने जा रहे शो 'दिल तो हैप्पी है जी' के साथ वापसी करने जा रही हैं.स्टार प्लस के ट्विटर हैंडल पर जैस्मिन भसीन के नए शो का वीडियो शेयर किया गया है. प्रोमो में जैस्मिन का नया अवतार देखने को मिल रहा है. आपको बता दें कि शो को 'इश्कबाज' और 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' फेम प्रोडूसर गुल खान प्रोड्यूस कर रही हैं. ये दोनों ही सेरिअल्स दर्शकों की पहली पसंद बने हुए हैं. शो में जैस्मिन एक बबली गर्ल के रोल में नजर आ रही हैं. प्रोमो में उनका किरदार एक ऐसी लड़की का दिखाया गया है जो हर हालात में खुश रहने की कोशिश करती है.

इसके पहले जैस्मिन को कलर्स के पॉपुलर शो 'दिल से दिल तक' में टेनी के रोल में दिखाई दी थी जिसे खूब पसंद किया गया था. अब एक बार फिर जैस्मिन अपनी एक्टिंग का जादू चलाने को तैयार हैं.आप शो का प्रोमो नीचे देख सकते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi