जम्मू-कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन टूट गया है. दक्षिणी और उत्तरी ध्रुवों के मिलन जैसा ये गठबंधन बनने के वक्त भी काफी चर्चा में था और अब अचानक टूट जाने पर भी बहस का विषय बना हुआ है. अगर ऐसा कहा जाए कि इस गठबंधन में बहुतों को भरोसा नहीं था तो ये अतिशयोक्ति नहीं होगी, लेकिन ये गठबंधन अचानक यूं टूट जाएगा, इसकी भी उम्मीद नहीं थी.
हालांकि, अब जब दोनों पार्टियां अलग हो गई हैं, तो लोग अब इस टूट के कारणों का विश्लेषण कर रहे हैं. इस गठबंधन के टूटने की सबसे बड़ी वजह सीजफायर और घाटी में बढ़ती आतंकी गतिविधियों को माना जा रहा है. बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि घाटी में प्रेस की आजादी खतरे में है, पत्थरबाजी की घटनाएं बढ़ी हैं. हमने राज्य में शांति बहाली के लिए 1 महीने का सीजफायर किया था लेकिन आतंकवादियों और अलगाववादियों के तरफ से कोई सकारात्मक कदम नहीं दिखा.
लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने इस ब्रेकअप के अलग-अलग कारण निकाले हैं. लोगों ने दोनों ही पार्टियों के रुख की आलोचना की है. बीजेपी के इस कदम की आलोचना करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि बीजेपी ने नोटबंदी के वक्त कहा है कि नोटबंदी ने आतंकवाद की कमर तोड़ दी है. अब वो कह रही है कि राज्य में आतंकवाद के बढ़ने के चलते वो पीडीपी से अलग हो रही है. बीजेपी ने खुद अपनी दो गलतियां उजागर कर दीं.
BJP during Demonetisation (Nov 2016 ) - Demonetisation has broken the back of terrorism.
BJP today ( 19 June 2018 ) - We have decided to pull out of the alliance because terrorism has increased in the valley.BJP just exposed two of its failures.#BJPDumpsPDP #BhagodiBJP
— Roshan Rai (@RoshanKrRai) June 19, 2018
At last the forced marriage ends with Triple Talaq. #BJPDumpsPDP
— PhD in Bakchodi (@Atheist_Krishna) June 19, 2018
Perfect. #BJPDumpsPDP pic.twitter.com/LdhashsvnP
— Musa Kashmiri (@MusaKashmiri_) June 19, 2018
लोगों ने राज्य में पिछले वक्त में हुईं बुरी घटनाओं के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है.
Don't get fooled by the Propoganda, the PDP & the BJP both are responsible for these failures -
- Kathua Rape Case- Shujaat Bukhari Killing
- Abduction & Brutal Killing Of Rifleman Aurangzeb
- Imposition of Ceasefire During Ramadan ( Completely unnecessary) #BJPDumpsPDP
— Eminent Intellectul (@padhalikha1) June 19, 2018
कुछ सोशल मीडिया अकाउंट बीजेपी को ट्रोल करने से भी नहीं चूके.
ला वापिस दे, अब्दुल्ला जी को देना है pic.twitter.com/MhQcSOFifU
— Rofl Gandhi (@RoflGandhi_) June 19, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.