live
S M L

Ishqbaaaz : मन्नत कौर खुराना बन नीति टेलर ने की शो में एंट्री, देखिये पहला प्रोमो

अब शो में नीति टेलर की एंट्री मन्नत कौर खुराना के तौर पर हो रही है जिसका प्रोमो नीति ने अपने सोशल हैंडल पर शेयर किया है जिसे आप यहां नीचे देख सकते हैं

Updated On: Jan 19, 2019 11:44 PM IST

Rajni Ashish

0
Ishqbaaaz : मन्नत कौर खुराना बन नीति टेलर ने की शो में एंट्री, देखिये पहला प्रोमो

स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'इश्कबाज' में लीप के बाद नई कहानी दिखाई जा रही है.शो में जहां नकुल मेहता शिवांश सिंह ओबेरॉय के किरदार को निभाते नजर आ रहे हैं. तो वहीं उनके ऑपोजिट मंजिरी पुपाला नजर आ रही हैं जो शो में अदिति का किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं. लेकिन लगता है कि शो में नकुल के साथ मंजिरी की जोड़ी को दर्शक खास पसंद नहीं कर रहे हैं. जिसकी वजह से लीप के बाद शो TRP रेटिंग में टॉप 20 से भी गायब है. अब शो की को बढ़ाने के लिए एक पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस की एंट्री करवाने का शो के मेकर्स ने फैसला लिया है.

वहीं शो की प्रोडूसर गुल खान ने इश्कबाज में नकुल मेहता के ऑपोजिट नीति टेलर की भी एंट्री करवाने का फैसला किया है. नीति इसके पहले 'कैसी ये यारियां' और 'गुलाम' जैसे शोज में काम कर चुकी हैं. नीति की एंट्री से शो में बड़ा ट्विस्ट आएगा और जिसके बाद नकुल, मंजिरी और नीति के बीच शो में लव ट्रायंगल देखने को मिलेगा.अब शो में नीति टेलर की एंट्री मन्नत कौर खुराना के तौर पर हो रही है जिसका प्रोमो नीति ने अपने सोशल हैंडल पर शेयर किया है जिसे आप यहां नीचे देख सकते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi