live
S M L

Spoiler Alert : इश्कबाज में होगी हॉट हसीना नीति टेलर की एंट्री, आएगा बड़ा ट्विस्ट

अब सूत्रों से पता चला है कि शो की प्रोडूसर गुल खान ने इश्कबाज में नकुल मेहता के ऑपोजिट नीति टेलर की भी एंट्री करवाने का फैसला किया है

Updated On: Jan 14, 2019 11:59 PM IST

Rajni Ashish

0
Spoiler Alert : इश्कबाज में होगी हॉट हसीना नीति टेलर की एंट्री, आएगा बड़ा ट्विस्ट

स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'इश्कबाज' में लीप के बाद नई कहानी दिखाई जा रही है.शो में जहां नकुल मेहता शिवांश सिंह ओबेरॉय के किरदार को निभाते नजर आ रहे हैं. तो वहीं उनके ऑपोजिट मंजिरी पुपाला नजर आ रही हैं जो शो में अदिति का किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं. लेकिन लगता हैं कि शो में नकुल के साथ मंजिरी की जोड़ी को दर्शक खास पसंद नहीं कर रहे हैं. जिसकी वजह से लीप के बाद शो TRP रेटिंग में टॉप 20 से भी गायब है. कुछ दिनों से ये खबर भी उड़ रही है कि मंजिरी को रिप्लेस किया जा रहा है. लेकिन इस खबर को मंजिरी ने खारिज कर दिया है. लेकिन अब सूत्रों से पता चला है कि शो की प्रोडूसर गुल खान ने इश्कबाज में नकुल मेहता के ऑपोजिट नीति टेलर की भी एंट्री करवाने का फैसला किया है. नीति इसके पहले 'कैसी ये यारियां' और 'गुलाम' जैसे शोज में काम कर चुकी हैं. नीति की एंट्री से शो में बड़ा ट्विस्ट आएगा और जिसके बाद नकुल, मंजिरी और नीति के बीच शो में लव ट्रायंगल देखने को मिलेगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi