कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 12 के घर में दीपिका कक्कड़ और श्रीसंत के भाई बहन की जोड़ी ने लाइमलाइट लूट ली थी. लेकिन शो के फिनाले के बाद जब दीपिका कक्कड़ शो की विनर बनी तो उनके और श्रीसंत के रिश्ते के भविष्य पर कयास लगाए जाने लगे. हाल ही में करणवीर के घर पार्टी में भी श्रीसंत और करणवीर साथ नजर आए लेकिन दीपिका का वहां से नदारद होना एक बार फिर सवाल खड़ा करता हुआ नजर आया. सभी को लगा कि दीपिका और श्रीसंत के रिश्ते में दरार आ गई है. इसके बाद श्रीसंत के फैंस ने लगातार दीपिका को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया.यहां तक कि श्रीसंत और दीपिका की जोड़ी को बाहुबली और भल्लालदेव की जोड़ी से कम्पेयर किया जाने लगा.
ऐसे ही एक ट्वीट को बिग बॉस 11 की विजेता शिल्पा शिंदे ने रीट्वीट किया था. इस वीडियो में भल्लालदेव दीपिका को बनाया गया है और श्रीसंत को बाहुबली बनाया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा शिंदे ने लिखा- EXACTLY! यानी बिलकुल
OMG!!!! Kushal EXACTLY!!!!!!!! https://t.co/KXq47bvODt
— Shilpa Shinde. Risk everything...Regret nothing... (@ShindeShilpaS) January 3, 2019
वहीं श्रीसंत ने बिग बॉस हाउस से निकलने के बाद शिल्पा शिंदे से मुलाकात की थी. शिल्पा और श्रीसंत संग पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. शिल्पा ने शो के शुरुआत से ही श्रीसंत को सपोर्ट किया था और दीपिका को निशाने पर लिया था. इस मुलाकात के बाद से ही ये कयास लगाया जाने लगा कि दीपिका को शिल्पा-श्रीसंत की मुलाकात से परेशानी हो रही है. ऐसा भी कहा गया कि दीपिका श्रीसंत से नाराज हैं.
इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए दीपिका कक्कड़ इब्राहिम की तरफ से उनके पति शोएब ने जवाब दिया है. आजतक की खबर के मुताबिक हाल ही में एक मीडिया इंटरेक्शन के दौरान दीपिका-शोएब दोनों ही मौजूद थे. इस दौरान शोएब ने कहा- ''ये सच है कि दीपिका का श्रीसंत के साथ स्ट्रॉन्ग बॉन्ड है. लेकिन श्रीसंत की अपनी पर्सनल लाइफ है. जहां पर वे अपनी मर्जी के मुताबिक किसी से भी बात कर सकते हैं. कोई उन्हें रोक नहीं सकता है.''
शोएब ने कहा- ''दीपिका बिग बॉस के बाद भी श्रीसंत के संपर्क में हैं. वे दोनों आपस में बातें करते हैं, एक-दूसरे से मिलते हैं. सच कहूं तो हर बिग बॉस विनर को इन सभी आलोचनाओं से होकर गुजरना पड़ता है. लेकिन सच ये है कि दीपिका बिग बॉस 12 की विनर हैं. लोगों को जो भी कहना है उनकी मर्जी है.''
आपको बता दें कि हाल ही में सभी अफवाहों को खारिज करते हुए अब दीपिका और श्रीसंत पूरे परिवार के साथ मिलकर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आए. दरअसल श्रीसंत अपनी पत्नी भुवनेश्वरी और बच्चों के साथ दीपिका के घर पहुंचे जहां शोएब और दीपिका ने उनकी जमकर खातिरदारी की. इस मुलाकात की तस्वीरें दीपिका के पति शोएब इब्राहीम ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की. दीपिका और श्रीसंत की बॉन्डिंग देखते ही बन रही है. शोएब ने लिखा-
रिश्ते कैसे जुड़ जाते हैं वो जरूरी नहीं होता.....वो दिल से जुड़े रहें वो जरूरी होता है....@sreesanth36 @Bhuvneshwarisr1 बहुत मजा आया आप लोगों से मिलकर और उसपे बिगबॉस 12 के किस्से.
Rishte kaise judd jaate hain wo zaroori nahi hota.....wo dil se jude rahein wo zaroori hota hai....@sreesanth36 @Bhuvneshwarisr1 lovely meeting you had a blast.. aur uspe biggboss12 ke kisse.. @ms_dipika pic.twitter.com/aRskRTaxtV
— Kamraj Mishra (@Shoaib_Ibrahim1) January 7, 2019
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.