कलर्स पर लगभग ढाई महीने तक चले पॉपुलर रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलंट के फिनाले में आज रात विजेता को घोषित किया गया. पॉपुलर शो इंडियाज गॉट टैलंट के आठवें सीजन का विनर मुंबई के जादूगर जावेद खान को चुना गया. जावेद ने अपने जबरदस्त ट्रिक्स से ना सिर्फ जजेस बल्कि दर्शकों का दिल भी जीत लिया था. प्राइज के रूप में जावेद को 25 लाख रुपये और एक मारूति एर्टिगा कार दिया गया.
एक समय में जावेद और 100 लाइव एक्सपिरियंस बैंड के बीच टाई हो गया था. लेकिन जनता से मिले वोट्स की वजह से जावेद ने सभी को पछाड़ते हुए ट्रॉफी हासिल कर लिया. आपको बता दें कि शो को किरण खेर, करण जौहर और मलाइका अरोड़ा जज कर रही थीं.
आपको बता दें कि इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी फर्म में काम करने वाले जावेद सगाई टूटने के बाद से डिप्रेशन में चले गए थे. उनके माता पिता ने भी तब उनसे बातचीत बन्द कर दी थी. लेकिन जावेद ने India's Got Talent 8 में हिस्सा लेने का फैसला लिया और फिर जैसे उनकी जिंदगी ही बदल गई. जावेद खान, अल्तमस खान, राहुल सिंह और मुकेश सिंह, क्रैजी हॉपर्स और 100 लाइव एक्सपिरियंस बैंड फाइनल 5 में पहुंचने वाले कंटेस्टेंट थे.
Up on stage now is the magician ninja, the one and only, very charming and talented, #JavedKhan #IGT8Finale #BestOfIGT8 pic.twitter.com/tYqSw2ihjH
— COLORS (@ColorsTV) December 29, 2018
Did you hear the crowd cheering for #JavedKhan? What a moment! We wish him all the luck and wishes for an amazingly bright future ahead. #IGT8Finale pic.twitter.com/MhFgbct2fs
— COLORS (@ColorsTV) December 29, 2018
India has chosen the extremely talented and marvelous magician #JavedKhan as the winner of #IGT8. Send in your congratulations for him too. #IGT8Finale pic.twitter.com/Kyx0691Xch
— COLORS (@ColorsTV) December 29, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.