भारत के 10 साल के सुरों के महारथी कृष्णा ने अपनी मखमली आवाज और हारमोनियम बजाने की कला से ब्रिटेन के लोगों का दिल जीतकर उन्हें अपनी आवाज का दीवाना बना दिया है. आजतक की खबर के मुताबिक कृष्णा यूके के टीवी रियलिटी शो 'द वॉइस किड्स यूके' के लिए ऑडिशन देने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जजों के सामने हरमोनियम पर बॉलीवुड गानों की प्रस्तुति दी. 10 साल के कृष्णा की गायकी से शो के जज विल आई एम, डैनी जोन्स, पिक्सी लॉट काफी प्रभावित हुए. शो से कृष्णा को इतनी लोकप्रियता मिली कि ब्रिटेन में लोग न सिर्फ उनके साथ गाना चाहते हैं, बल्कि उनके वाद्य यंत्र हरमोनियम को भी समझना चाहते हैं.
कृष्णा ने हरमोनियम पर रणबीर-दीपिका की सुपरहिट फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' का पॉपुलर गाना 'बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी गाया', तो दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए. विल आई एम ने कृष्णा से पूछा कि उन्होंने क्या पहना है. कृष्णा ने जवाब दिया कि वे शेरवानी में हैं, जिसमें डायमंड जड़ा हुआ है.
बता दें दूसरे राउंड में कृष्णा ने Kobi and Kori के साथ गाया, जिसे सुनने के बाद तीन कंटेस्टेंट ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया. The Voice Kids 2018 का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
घायल युवक की पहचान अजीत पिता शिवशंकर 20 साल के रूप में हुई है. उसे गंभीर हालत में सिवनी मालवा अस्पताल में भर्ती कराया गया
इस तीसरे गठबंधन का भी एक ही नारा है 'मोदी हटाओ' यानी मुद्दा वही जो यूपीए का है
चिदंबरम ने कहा, जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
आलिया भट्ट की नकल करते रणबीर कपूर लगते हैं बेहद क्यूट