शुक्रवार टेलीकॉम इंडस्ट्री के लिए काफी बड़ा दिन रहा. दो बड़ी कंपनियां आइडिया और वोडाफोन लंबे समय से चल रही प्रक्रिया के बाद आखिरकार आपस में मर्ज हो गईं. अब दोनों के मर्जर के बाद एयरटेल सबसे बड़ी कंपनी नहीं रही.
दोनों कंपनियों ने ट्विटर पर इसकी घोषणा कर इस मौके का सेलिब्रेशन किया है लेकिन रिलायंस जियो इस मौके पर मजे लेने में पीछे नहीं रहा. आइडिया ने इस मर्जर की आधिकारिक घोषणा हो जाने के बाद एक दूसरे ट्वीट में वोडाफोन के हैंडल को टैग करते हुए लिखा, 'वोडाफोन, सभी लोग हमारे बारे में बात कर रहे हैं.'
Hey, @VodafoneIN you know they're all talking about us.
— Idea (@Idea) August 31, 2018
इस पर वोडाफोन ने जवाब दिया, 'हां आइडिया, अब वक्त आ गया है कि हम इसका ऐलान कर दें.'
Yeah @Idea. It's time we made it official. https://t.co/CO5qmSypUc https://t.co/Rvpvn28qYb
— Vodafone (@VodafoneIN) August 31, 2018
इसके बाद रिलायंस जियो ने आइडिया के ट्वीट को रीट्वीट करते इस मर्जर का पूरा क्रेडिट खुद ले लिया. जियो ने लिखा, '2016 से हम लोगों को साथ ला रहे हैं. #WithLoveFromJio '
Bringing people together since 2016. @VodafoneIN @Idea #WithLoveFromJio https://t.co/A7iDw6awvK
— Reliance Jio (@reliancejio) August 31, 2018
बता दें कि 31 अगस्त को टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर का मर्जर पूरा हो गया. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने भी इसको लेकर मंजूरी दे दी है. यह भारत की नंबर वन कंपनी बन गई है क्योंकि दोनों कंपनियों के ग्राहकों को मिलाकर 40.8 करोड़ है. इस कंपनी का नाम अब वोडाफोन आइडिया लिमिटेड होगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.