आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे रोमांचक मैचों में से एक भारत-पाक का मैच भारत की जीत के साथ खत्म हो चुका है. लेकिन मैच की सनसनी अभी तक नहीं गई. न भारत में, न पाकिस्तान में.
भारत की जीत के साथ एक बार ये साबित हो गया है कि भारत को हराना पाक के लिए मुश्किल है. लेकिन पाकिस्तान अगर यूं ही खेलेगा, तो जाहिर है, ये उसके लिए नामुमकिन होगा. और ये हम नहीं कह रहे, ये खुद पाकी क्रिकेट फैन कह रहे हैं.
हारने के बाद पाक क्रिकेटर्स की अपने ही देश में मिट्टी पलीद हो रही है. लोग इन प्लेयर्स को लताड़ लगाई जा रही है. और हां, ये भी जोड़ दें कि पाकिस्तान से जीत की बधाई और इंडियन क्रिकेटरों की तारीफें आई हैं.
अगर आपने मैच नहीं देखा तो आपके लिए ये ट्वीट्स मजेदार हो सकते हैं और अगर देखा है तो रिपीट टेलीकास्ट का मजा लीजिए.
अब पाकिस्तानियों को अपनी टीम से किसी तरह की कोई उम्मीद नहीं रही.
Better not to have hopes from this Pakistani team ever. #PakvsInd
— Muhammad Imran (@Mi6686347Imran) June 5, 2017
नहीं बिल्कुल नहीं लगा सकते.
Itna bure harey hayn k match fixing ka ilzam b ni lga sakte #PakvsInd
— Hassan Syed (@Gem_Syed) June 5, 2017
हर्ष गोयनका ने अपने अकाउंट पर कुछ ट्वीट्स शेयर किए. इन ट्वीट्स में फ्रस्टेशन बुरी तरह से बाहर आ रहा है.
Meanwhile mood in Pakistan: pic.twitter.com/2lM5mSIM7l
— Harsh Goenka (@hvgoenka) June 4, 2017
पाकिस्तानी कॉलमिस्ट रउफ क्लासरा ने अपनी वॉल पर ये शेयर किया है. क्या सच में पाकिस्तान में क्रिकेट सियायत और सियासत क्रिकेट बन चुकी है?
Two Pakistani female cricket lovers comments on my facebook wall on Pakistan team thrashing by the Indian team..! pic.twitter.com/6Mk8cL1CIp
— Rauf Klasra (@KlasraRauf) June 4, 2017
पाकिस्तान के पूर्व कानून मंत्री बाबर अवान ने भी क्रिकेट में राजनीति की निंदा की है.
Cricket legends are forced to become TV hosts & hosts have usurped PCB posts. Govt should have mercy on cricket, favourite game of Pakistan
— Babar Awan (@BabarAwanPK) June 4, 2017
यूनाइटेड नेशन्स ह्यूमन राइट्स काउंसिल के साथ काम करने वाले बलोचिस्तान के मेहरान बलोच ने ट्वीट किया, 'शुक्रिया इंडिया, पाकिस्तान को उसकी जगह दिखाने के लिए. उसके झंडे तले खेलने वाले ऐसी ही हार के काबिल हैं.'
Congratulations #India for putting #Pakistan in its proper place. Those who play under its murderous NaPaak flag deserve ignominious defeat https://t.co/Twauvd9gSf
— Mehran Marri (@MehranMarri) June 4, 2017
ये तो हद ही हो गई.
When someone ask me about my views on the current Pakistani Cricket Team #PakVsInd #CT17 pic.twitter.com/VvZmolgAJM
— Faraz Mehmood (@farazmehmood) June 4, 2017
खैर, पाकिस्तान के गेम के अलावा एक और चीज है, जिसने सुर्खियां बनाई हैं. वो पाकिस्तानी बॉलर इमाद वसीम के हेयरस्टाइल ने. लोगों ने इमाद वसीम के बालों पर जो जोक्स मारे हैं, उन्होने क्रिएटिविटी की हदें पार कर दी है. कुछ ने तेरे नाम तो कुछ ने कुछ कुछ होता है की अंजली तक को याद कर लिया है. पाकिस्तानी फ्रीलांसर ने कुछ यूं ट्वीट किया.
इएसपीएन क्रिकइन्फो के राइटर अहमर नक़वी ने पूरी स्टोरी कुछ यूं बयां की.Imad Wasim's hairstyle is a beautiful tribute to Anjali from Kuch Kuch Hota Hai.
— Roha Nadeem (@RohaNadym) June 4, 2017
जी बिल्कुल आप इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते.imad wasim taking a break to admire the stadium #CricInGif pic.twitter.com/AAPjImg6ez
— Ahmer Naqvi (@karachikhatmal) June 4, 2017
I can't unsee this pic.twitter.com/8IcHU2adP0
— Saad (@sadzzilla) June 4, 2017
और हां चलते-चलते ये वीडियो देखना तो बनता है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.