कलर्स पर टीवी के सबसे विवादित और पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 12’ शुरू होने पर बस अब कुछ ही वक्त बाकी है. सबसे पॉपुलर रियलिटी ड्रामा शो बिग बॉस 12 की शुरुआत आज रात 9 बजे से होने जा रही है. शो को लेकर फैंस में उत्सुकता चरम पर है. अब शो के बाकी के कंटेस्टेंट्स के नाम जाने की आम जनता में उत्सुकता है. हमने आपको उन कंटेस्टेंट्स के नाम पहले ही बता दिए हैं जो बिग बॉस हाउस में जाने के लिए कंफर्म हो चुके हैं, उनमें दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, नेहा पेंडसे, करणवीर बोहरा, सृष्टि रोडे, अनूपजलोटा, श्रीसंत, जसलीन मठरू, सुरभि राणा-कीर्ति वर्मा, रोशमी बनिक और मितल जोशी, दीपक ठाकुर-उर्वशी वाणी, शिवाशीष मिश्रा-सौरभ पटेल, सभा खान आर सोमी खान, रोमिल चौधरी- निर्मल सिंह शामिल हैं.
वहीं सलमान के शो के ग्रैंड प्रीमियर में टीवी के आपके कई चहेते स्टार्स जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस देते हुए दिखाई देंगे. कलर्स ने सोशल मीडिया पर एक प्रोमो जारी किया गया है. कई बड़े सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हॉट एंड सेक्सी सृष्टि रोडे Big Boss 12 के घर में अपनी बोल्ड अदाओं से दर्शकों को दीवाना बनाने के लिए एंट्री लेने वाली हैं. सृष्टि रोडे ग्लैमर का टकड़ा तो लगाएंगी ही साथ में किस तरह से बिग बॉस के बाकी कंटेस्टेंट्स के षड्यंत्रों को मात देंगी ये देखना इंट्रेस्टिंग होगा.
सृष्टि का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सृष्टि रोडे अपनी खास दोस्त और टीवी की जानी मानी अदाकारा रुबीना दिलाइक के साथ एक सिजलिंग परफॉर्मेंस देते हुए दिखाई दे रही हैं. हॉट एंड सेक्सी सृष्टि और रुबीना राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘स्त्री’ के आइटम नंबर ‘कमरिया’ पर थिरकती हुईं नजर आने वाली हैं. नए प्रोमो में सृष्टि और रुबीना के डांस मूव्स फैंस को घायल करने वाले हैं.
Do haseena karne aa rahi hai sabko ghayal! Dekhiye inhe aaj raat 9 baje on #BiggBoss12! @beingSalmanKhan @SportobyMacho @MaybellineIndia @Chingssecret @campusshoes @RubiDilaik pic.twitter.com/vqnSg957RT
— COLORS (@ColorsTV) September 16, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.