live
S M L

BB12 : सलमान के शो के ग्रैंड प्रीमियर में 'किन्नर बहू' देगी जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस, देखें वीडियो

सलमान के शो के ग्रैंड प्रीमियर में टीवी के आपके कई चहेते स्टार्स जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस देते हुए दिखाई देंगे. छोटे से प्रोमो में रुबीना दिलाइक सेक्सी अवतार में दिखाई दे रही हैं.

Updated On: Sep 16, 2018 08:47 PM IST

Rajni Ashish

0
BB12 : सलमान के शो के ग्रैंड प्रीमियर में 'किन्नर बहू' देगी जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस, देखें वीडियो

कलर्स पर टीवी के सबसे विवादित और पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 12’ शुरू होने पर बस अब कुछ ही वक्त बाकी है. सबसे पॉपुलर र‍ियल‍िटी ड्रामा शो बिग बॉस 12 की शुरुआत आज रात 9 बजे से होने जा रही है. शो को लेकर फैंस में उत्सुकता चरम पर है. अब शो के बाकी के कंटेस्टेंट्स के नाम जाने की आम जनता में उत्सुकता है. हमने आपको उन कंटेस्टेंट्स के नाम पहले ही बता दिए हैं जो बिग बॉस हाउस में जाने के लिए कंफर्म हो चुके हैं, उनमें दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, नेहा पेंडसे, करणवीर बोहरा, सृष्टि रोडे, अनूपजलोटा, श्रीसंत, जसलीन मठरू, सुरभि राणा-कीर्ति वर्मा, रोशमी बनिक और मितल जोशी, दीपक ठाकुर-उर्वशी वाणी, शिवाशीष मिश्रा-सौरभ पटेल, सभा खान आर सोमी खान, रोमिल चौधरी- निर्मल सिंह शामिल हैं.

वहीं सलमान के शो के ग्रैंड प्रीमियर में टीवी के आपके कई चहेते स्टार्स जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस देते हुए दिखाई देंगे. कलर्स ने सोशल मीडिया पर एक प्रोमो जारी किया गया है. इस छोटे से प्रोमो में कलर्स के शो 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' किन्नर बहू यानी रुबीना दिलाइक सेक्सी अवतार में दिखाई दे रही हैं. रुबीना बिग बॉस सीजन 12 के मंच पर धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस करती दिखाई दे रही हैं. उनका यह कातिलाना अंदाज फैंस को घायल कर रहा है. देखिए ये वीडियो.

Include caption By using this embed, you agree to Instagram's API Terms of Use.

रुबीना ने अपना हॉट अवतार सोशल हैंडल पर भी शेयर किया है. देखिए रुबीना का हॉट एंड सेक्सी अवतार.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi