एक हार्वर्ड प्रोफेसर को ट्विटर पर तब भारी विवाद का सामना करना पड़ गया. जब उन्होंने लोगों को स्वस्थ रहने के लिए एक Meal में केवल छह French Fries खाने की सलाह दी. हार्वर्ड टी.एच चान स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के एक प्रॉफेसर एरिक रिम ने French Fries को 'Starch Bomb' बताया.
उन्होंने लोगों को French Fries से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि यदि किसी को Fries खानी है, तो उन्हें एक बार के भोजन में सिर्फ 6 Fries का ही सेवन करना चाहिए. लेकिन French Fries के दीवानों ने उलटा प्रॉफेसर को ही लपेटे में ले लिया. इसके लिए लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए अपना विरोध दर्ज किया और कई फोटो और वीडियो शेयर किए.
पद्मा लक्ष्मी नाम की ट्विटर यूजर ने एरिक की खबर को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे पास अभी मेरे जीवन में इस तरह की नकारात्मकता के लिए समय नहीं है.'
I don't have time for this kind of negativity in my life right now https://t.co/zFCFvhKMD2
— Padma Lakshmi (@PadmaLakshmi) December 4, 2018
एक और ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा, 'अगर हमें एक बार के भोजन में सिर्फ छह French Fries खाने की ही जरूरत है तो मैं हर बार ज्यादा ही खाया करूंगी.'
If we’re only supposed to eat six french fries per serving I’ve overeaten *checks math* one zillion french fries
— Charlene deGuzman (@charstarlene) December 5, 2018
एक और ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया कि वह कभी भई सिर्फ French Fries में सतुष्ट नहीं हो सकती. ये गारंटी है.
I will NEVER eat just six french fries. That’s the Chelsey Guarantee™️
— c b c (@chelseybcoombs) December 5, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.