live
S M L

हार्वड के प्रॉफेसर ने एक Meal में छह French Fries खाने की दी सलाह, ट्विटर ने नकारा

लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए अपना विरोध दर्ज किया और कई फोटो और वीडियो शेयर किए

Updated On: Dec 05, 2018 08:33 PM IST

FP Staff

0
हार्वड के प्रॉफेसर ने एक Meal में छह French Fries खाने की दी सलाह, ट्विटर ने नकारा

एक हार्वर्ड प्रोफेसर को ट्विटर पर तब भारी विवाद का सामना करना पड़ गया. जब उन्होंने लोगों को स्वस्थ रहने के लिए एक Meal में केवल छह French Fries खाने की सलाह दी. हार्वर्ड टी.एच चान स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के एक प्रॉफेसर एरिक रिम ने French Fries को 'Starch Bomb' बताया.

उन्होंने लोगों को French Fries से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि यदि किसी को Fries खानी है, तो उन्हें एक बार के भोजन में सिर्फ 6 Fries का ही सेवन करना चाहिए. लेकिन French Fries के दीवानों ने उलटा प्रॉफेसर को ही लपेटे में ले लिया. इसके लिए लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए अपना विरोध दर्ज किया और कई फोटो और वीडियो शेयर किए.

पद्मा लक्ष्मी नाम की ट्विटर यूजर ने एरिक की खबर को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे पास अभी मेरे जीवन में इस तरह की नकारात्मकता के लिए समय नहीं है.'

एक और ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा, 'अगर हमें एक बार के भोजन में सिर्फ छह French Fries खाने की ही जरूरत है तो मैं हर बार  ज्यादा ही खाया करूंगी.'

एक और ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया कि वह कभी भई सिर्फ French Fries में सतुष्ट नहीं हो सकती. ये गारंटी है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi