live
S M L

Slap Gate Controversy : थप्पड़ कांड पर श्रीसंत से हरभजन सिंह ने आखिरकार मांगी माफी

हरभजन सिंह को आखिरकार अपनी गलती का एहसास हो गया है

Updated On: Jan 23, 2019 01:47 PM IST

Rajni Ashish

0
Slap Gate Controversy : थप्पड़ कांड पर श्रीसंत से हरभजन सिंह ने आखिरकार मांगी माफी

हाल ही में कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 12 में एक टास्क के दौरान शो की कंटेस्टेंट सुरभि राणा के सामने पहली बार नेशनल टेलीविजन पर श्रीसंत ने हरभजन सिंह के उन्हें थप्पड़ मारने वाली घटना पर बड़ा खुलासा कर सुर्खियां बना दी थी.

श्रीसंत ने उस घटना को याद करते हुए कहा था, ''मुझे अभी भी याद है कि 2008 में जब मुंबई इंडियंस वर्सेज किंग्स इलेवन पंजाब के बीच चंडीगढ़ में मैच हुआ तो मेरी गलती यह थी कि मैंने थोड़ा सीरियस ले लिया. मैं बेहद ज्यादा एग्रेसिव हो गया था. उनका लोकल ग्राउंड था और वो कप्तान थे. उन्होंने मैच के पहले ही बोला था श्री ये इंडिया पाकिस्तान का मैच नहीं है. इसलिए आराम से. फिर मैच में वो जब बैटिंग करने आए तो इरफान ने पहली ही बॉल पर आउट कर दिया, जिसके बाद मैंने कुछ ज्यादा ही ख़ुशी जाहिर कर दी जिससे वो थोड़े खफा हो गए. सच में क्या हुआ जो वीडियो में नहीं दिखाया होगा मैं बताना चाहूंगा कि मैदान में जब मैं हाथ मिलाने आया तो मैंने कहा हार्ड लक भज्जी पा.. तो उन्हें गुस्सा आ गया उन्होंने मेरे ऊपर बाएं हाथ से चेहरे पर हाथ उठाया, थप्पड़ नहीं मारा. उसे थप्पड़ नहीं कहा जा सकता.'

श्रीसंत ने आगे कहा था, 'अगर मैं चाहता तो मैं भी रियेक्ट कर सकता था. लेकिन मैंने सोचा भज्जी पा ऐसा करेंगे, ये मेरे लिए काफी शॉकिंग था. हम दोनों ने ही लाइन क्रॉस की थी. इसमें किसी अकेले की गलती नहीं थी. वो मुझे सांथा बुलाते थे और मैं उन्हें बड़े भाई जैसा मानता था, वो आदमी ऐसा करेगा ये मेरे लिए थोड़ा शॉकिंग. अगर ये आदमी पूरे गुस्से में ऐसा हरकत कर सकता है तो आप क्या करेंगे. इस वजह से उस समय मैं हेल्पलेस था. उस हेल्पलेस में मैं रोया. लेकिन आज सबको बताना चाहूंगा कि भज्जी पा और मेरे रिश्ते आज भी बेहद अच्छे हैं वो मेरे लिए ट्वीट करते हैं. मेरी पत्नी से फोन पर बात करते हैं बच्चों का हाल चाल लेते हैं. मेरे और उनके बीच में कुछ भी नहीं है मैं आज भी उन्हें अपना बड़ा भाई भज्जी पा ही मानता हूं.'

शो के आखिर में भी श्रीसंत ने कैमरा पर देखते हुए हरभजन से कहा कि 'भज्जी मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं. आपके परिवार से भी और आपकी बेटी बहुत ही क्यूट है'

हरभजन ने गलती के लिए मांगी माफी

अब हरभजन सिंह ने भी थप्पड़ कांड पर खुलकर बात की है। हरभजन ने बिहाइंडवुड्स एयर से बातचीत के दौरान उस घटना को याद करते हुए अपनी गलती को स्वीकारते हुए उसके लिए माफ़ी भी मांगी है।हरभजन ने कहा, “जो भी मेरा श्रीसंत के साथ फील्ड पर हुआ, उस पर कई लोग आज भी बहुत बातें करते हैं। अगर मुझे वापिस जाकर अपनी ज़िंदगी में किसी चीज़ को सुधारने का मौका मिले, तो मैं अपनी इस गलती को सुधारना चाहूंगा। मुझे वह नही करना चाहिए था। वह एक गलती थी उसके लिए मैं तहें दिल से माफी मांगता हूं। यह नहीं होना चाहिए था। श्रीसंत के अंदर बहुत ही काबिलियत है, श्रीसंत उनकी वाइफ और बच्चों के साथ मेरी सारी शुभकामनाएं हैं। कोई फर्क नही पड़ता की लोग क्या कहते हैं, मैं तुम्हारा भाई अभी भी हूं।”

आपको बता दें कि साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स इलेवन के बीच हुए मैच के बाद श्रीसंत को हरभजन सिंह ने कथित तौर पर थप्पड़ जड़ दिया था जब वो उसने हाथ मिलाने गए थे। घटना के बाद श्रीसंत फील्ड पर ही रोने लगे। इस घटना के बाद हरभजन को आगे के मैचेस के लिए बैन कर दिया गया था।

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi