live
S M L

राहुल गांधी के मजे लेने वाले जन्मदिन पर भी उन्हें नहीं छोड़ रहे

राहुल गांधी के बर्थडे पर हेटर्स का प्यार.

Updated On: Jun 19, 2017 01:26 PM IST

FP Staff

0
राहुल गांधी के मजे लेने वाले जन्मदिन पर भी उन्हें नहीं छोड़ रहे

आज यानी 19 जून को भारत की सबसे बड़ी और पुरानी पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन है. सोशल मीडिया पर उनकी जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है लेकिन कुछ गड़बड़ भी है हमेशा की तरह.

ट्विटर पर #HappyBirthdayRG ट्रेंड कर रहा है. राहुल गांधी के फैंस तो उन्हें विश कर ही रहे हैं, उन्हें कुछ ज्यादा ही प्यार करने वाले यूजर्स आज भी उनके पीछे पड़े हुए हैं. कहीं कोई उन्हें जनता का नेता और जमीन से जुड़ा इंसान बता रहा है तो कहीं कोई उनको बीजेपी की जीत का कारण बता रहा है.

उम्र मायने नहीं रखती.

एक ट्विटर यूजर @Sangy_Sagnik ने लिखा- राहुल गांधी ने साबित कर दिया है कि उम्र आपकी मैच्योरिटी तय नहीं करती.

@rose_k01 ने राहुल की एक पुरानी स्पीच शेयर करते हुए लिखा- पॉलीटिक्स इज इन योर पैंट्स , शर्ट. राहुल गांधी के बिना हमें हमारे ठहाकों का डोज कहां से मिलेगा?

एक ट्विटर यूजर ने राहुल को जन्मदिन की बधाइयां देते हुए गुब्बारे शेयर किए हैं.

इटली और छोटा भीम का कॉम्बिनेशन.

और ये रहा ट्रोल.

राहुल गांधी की एक और स्पीच लेकिन सुर-ताल के साथ.

एक ट्विटर यूजर की तमन्ना है कि उसे जिंदगी में राहुल गांधी जैसा दुश्मन मिले.

राहुल गांधी के हर भाषण के बाद की मुश्किल कुछ यूं बयां की है इस यूजर ने.

खैर, जो भी हो, राहुल गांधी अब तक इन बातों से अप्रभावित रहे हैं और अपनी बात कहने में नहीं हिचकते. हमारी तरफ से भी उन्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi