live
S M L

नस्लभेदी विज्ञापन के बाद ट्रोल हुआ ये कपड़ों का ब्रांड

कंपनी के विज्ञापन से न सामान्य लोग बल्कि बड़े सितारे भी आहत हैं

Updated On: Jan 09, 2018 03:04 PM IST

FP Staff

0
नस्लभेदी विज्ञापन के बाद ट्रोल हुआ ये कपड़ों का ब्रांड

कपड़ों के बड़ें ब्रांड एच ऐंड एम को अपनी एक बच्चों की जैकेट के लिए माफी मांगनी पड़ी है. कंपनी ने बच्चों के लिए एक हुडी जैकेट बनाई थी. इस जैकेट में लिखा था 'कूलेस्ट मंकी इन द जंगल'. कंपनी के विज्ञापन में एक अश्वेत लड़का ये हुडी पहने था.

अश्वेतों को अपमानित करने और उनके खिलाफ नस्लभेद के लिए मंकी शब्द का उपयोग पश्चिम में खूब हुआ है. इसे बहुत ही अपमानित करने वाला शब्द माना जाता है. एक बार क्रिकेटर हरभजन सिंह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ऐंड्रयू सायमंड्स को कथित रूप से मंकी कहने के चलते बड़े विवाद में घिर चुके हैं.

एच ऐंड एम की ये तस्वीर इंटरनेट पर पोस्ट होते ही वायरल हो गई. लोगों ने इसको लेकर गुस्सा जताना शुरू कर दिया. इस मामले में कनाडा के सिंगर द वीकेंड ने कंपनी की निंदा की और अपने करार कंपनी से खत्म कर लिए.

इसके बाद एच एंड एम ने माफी मांगते हुए तस्वीर हटा ली. इसके साथ ही कहा कि ये प्रोडक्ट अमेरिका में नहीं बिकेगा. कुछ महीने पहले डव भी अपने रंगभेद विरोधी कैंपेन के चलते आलोचनाओं का शिकार हुई थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi