आजकल बॉलीवुड में हीरोइनों से ज्यादा चर्चा रणवीर सिंह के आउटफिट के चर्चे होते हैं. रणवीर सिंह हर बार एक नया स्टाइल स्टेटमेंट लेकर आते हैं और सबको कंफ्यूज कर देते हैं. जहां कुछ लोगों को रणवीर सिंह का ये बिंदास अंदाज पसंद है, वहीं उनका स्टाइल कुछ के सिर के ऊपर से निकल जाता है.
जो भी हो, उनके अंदाज के चर्चे तो जरूर होते हैं. रणवीर सिंह के कपड़े बोल्ड होते हैं, ब्राइट होते हैं. वो कभी एक्सपेरिमेंट करने से हिचकते नहीं. लेकिन इस बार उनकी एक जैकेट चर्चा में है.
ट्विटर पर इस बार उनकी तुलना एक कार्टून कैरेक्टर तक से कर दी गई है. दरअसल, रणवीर सिंह फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म गली बॉय के प्रमोशन में बिजी हैं. इस दौरान हर रोज वो किसी न किसी कूल आउटफिट में नजर आ रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने एक ढीली-ढाली पैंट पर एक लाइट मिंटी ग्रीन कलर की जैकेट पहन रखी है. ये मनीष अरोड़ा का क्रिएशन है. इस पर कई तरह के पैच लगे हुए हैं, साथ ही इसकी स्लीव पर गली बॉय भी लिखा हुआ है.
हालांकि, फर वाली इस जैकेट को देखकर लोगों को कुछ और ही याद आ गया.
अगर आपने मॉन्स्टर इंक मूवी देखी है, तो आपको इस फिल्म का लीड कैरेक्टर जेम्स पी. सलीवन भी याद होगा. रणवीर की जैकेट देखकर लोगों को यही आसमानी रंग और पोल्का डॉट्स वाला ये मॉन्स्टर याद आ गया. इसके बाद तो लोगों ने इस पर कई जोक्स और मीम्स बना डाले. यहां तक कि ट्विटरातियों ने ये भी कहा कि उन्हें इस गली बॉय और सली बॉय में कोई फर्क नहीं दिखाई दे रहा.
आप खुद देखिए इस जैकेट पर लोगों का रिएक्शन-
Similar naa pic.twitter.com/quXQU3amwa
— I King Zoolien (@err_fun) February 9, 2019
Breaking News: Ranveer Singh has landed a role in the new Monsters Inc. movie - Apparently he’s playing Sully’s cousin. pic.twitter.com/Y61a7V5An0
— Crime Master Gogi (@tvphangurl1) February 9, 2019
When your fashion inspiration is Sully from Monsters Inc. https://t.co/Ki3Xb773FF
— سندیپ | Sandeep (@KaanPaachak) February 10, 2019
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.