गॉर्डन रैमजी, अगर आपने ये नाम नहीं सुना है तो इनके बारे में कुछ बातें जान लीजिए. गॉर्डन रैमजी दुनिया के सबसे बेहतरीन शेफ में से एक माने जाते हैं. लेकिन ये इनकी दूसरी खासियत है. गॉर्डन रैमजी की सबसे बड़ी खासियत है कि ये किसी की भी ऐसी-तैसी कर सकते हैं. लोगों के बनाए खाने की चीर-फाड़ कर उसको पोस्टमार्टम कर देते हैं. गॉर्डन प्रियंका चोपड़ा की खिचड़ी को कुत्ते का खाना बता चुके हैं.
गॉर्डन की इस खासियत के चलते उन्हें कई टीवी शो में बुलाया जाता है. लोग ट्विटर पर पूछते हैं कि खाना कैसा बना है. इसके बाद गॉर्डन का रिएक्शन देखकर लोगों को मजा आता है. लेकिन इस बार गॉर्डन रैमज़ी को उनकी ही दवा का डोज़ मिला है, वो भी तगड़ा वाला. गॉर्डन रैमजी ने खाना बनाया और किसी ने उसकी ही ऐसी तैसी कर डाली. रैमजी बेचारे कुछ नहीं बोल पाए. ये वीडियो ट्विटर पर वायरल हुआ और अब तक इसे 35 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
YALL IM CRYINGGGGGGGGGG pic.twitter.com/SzTb0kkZYz
— Sydnee W. (@sydneeW_) April 2, 2018
दरअसल ये वीडियो 2009 के एक शो का है लेकिन अब वायरल हुआ है. गॉर्डन रैमज़ी एफ वर्ल्ड नाम के एक शो में थे. वहां उन्होंने एक आसानी से बनने वाली थाई डिश बनाई. लंदन के सबसे चर्चित थाई रेस्त्रां ब्लू एलीफेंट में बौद्ध सन्यासियों के लिए उन्होंने पैड थाई बनाई. रैमज़ी पैड थाई बनाकर रेस्त्रां के शेफ चांग के पास लेकर जाते हैं. शेफ चांग उनका खाना चखते हैं. उन्हें गुस्से से घूर कर देखते हैं और कहते हैं कि ये पैड थाई है ही नहीं. इसके बाद गॉर्डन ने उनसे कहा कि ये शायद पर्फेक्ट न हो पर ठीक है. शेफ चांग कहते हैं कि नहीं ऐसा रैमज़ी को लगता होगा, उन्हें नहीं.
For once Gordon gets schooled pic.twitter.com/NjGU3MRqII
— Sycogenesis (@Syco_at_Twitch) April 3, 2018
इस वीडियो को लेकर गॉर्डन रैमज़ी को काफी ट्रोल किया गया. लोगों ने रैमजी के एटिट्यूड का उन्हीं को वापस मिलने पर कई रिएक्शन दिए हैं.
— 41-8 (@Finselevated) April 3, 2018
AIADMK के संयोजक और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने महागठबंधन की घोषणा की
महबूबा ने कहा, 'पठानकोट हमले के बाद पाकिस्तान को डोजियर दिया गया था लेकिन अपराधियों को सजा देने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई'
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
विदर्भ को मैच जीतने के लिए 6 ओवर में 11 रन चाहिए थे और उसके पास पांच विकेट बचे थे. मैच पूरा होने के लिए काफी समय भी था लेकिन वह ड्रॉ के लिए मान गया
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के जीओसी लेफ्टिनेंट कर्नल कंवलजीत सिंह ढिल्लन ने आतंकियों को सख्त पैगाम देते हुए कहा, 'सेना के पास सरेंडर पॉलिसी है और सभी आतंकी सरेंडर कर दें या फिर मौत के लिए तैयार रहें.'