live
S M L

Winter solstice 2018: इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए Google ने बनाया बेहतरीन Doodle

साले के साबसे छोटे दिन को विंटर सोलस्टाइस कहा जाता है. यह वो समय होता है जब धरती सूरज से सबसे दूर होती है

Updated On: Dec 21, 2018 09:52 AM IST

FP Staff

0
Winter solstice 2018: इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए Google ने बनाया बेहतरीन  Doodle

आज यानी शुक्रवार को साल का सबसे छोटा दिन है. इसे विंटर सोलस्टाइस (Winter solstice) के नाम से जाना जाता है. हर खास दिन की तरह गूगल ने इस दिन को भी सेलिब्रेट किया है. गूगल ने अपने डूडल में इस विंटर सोलस्टाइस को लेकर एक एनिमेशन बनाया है. यह डूडल वींटर थीम पर बनाया गया है. इस में एक बच्चा दिखाया गया है जो स्नोफॉल को एन्जॉय करता दिख रहा है.

क्या होता है विंटर सोलस्टाइस?

साले के साबसे छोटे दिन को विंटर सोलस्टाइस कहा जाता है. यह वो समय होता है जब धरती सूरज से सबसे दूर होती है. विंटर सोलस्टाइस को मिड विंटर के नाम से भी जाना जाता है.  उत्तरी गोलार्ध में जहां आज यानी 21 दिसंबर का दिन सबसे छोटा और रात सबसे लंबी होगी, वहीं दक्षिणी गोलार्ध में दिन सबसे लंबा और छोटी होगी. यह दिन इस बात का संकेत भी होती है कि अब से असली सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है. कई देशों में विंटर सॉल्टिस को त्योहार के तौर पर मनाया जाता है जिसका लोग पूरे साल बेसब्री से इंतजार करते हैं.

क्यों खास है विंटर सोलस्टाइस 2018?

इस साल का विंटर सोलस्टाइस हर साल से कुछ अलग है. दरअसल इस साल 21 दिसंबर को पूर्णिमा भी है जिसे शीत चंद्रमा भी कहा जाता है. ऐसे में विंटर सोलस्टाइस और भी खास बन गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi