एक अच्छी और खुशनुमा यात्रा हर कोई चाहता है. यात्रा के दौरान कोई परेशानी न हो इसके लिए लोग टाइमपास के लिए अलग-अलग चीजें भी करते हैं. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक फ्लाइट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले दिए जाने वाले दिशानिर्देश बड़े ही मजाकिया तरीके से दिए गए हैं.
ऑरलैंडो से उड़ान भरने वाले इस प्लेन में यात्रियों को हवाई सफर के दौरान आपातकाल के हालात में किसी प्रकार की समस्या होने पर बचाव के लिए दिशानिर्देश दिए जा रहे थे. लेकिन इन इंस्ट्रक्शन को बयां करने का तरीका बेहद ही अनोखा था. प्लेन में सामान्य तौर पर टेक-ऑफ करने से पहले कुछ निर्देश दिए जाते हैं. लेकिन इस फ्लाइट में फ्लाइट अटेंडेंट ने निर्देश देने के लिए बेहद ही अनोखा तरीका अपनाया.
किंडी कहुं नाम के एक यूजर ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक करीब 1.5 करोड़ बार देखा जा चुका है. फ्लाइट अटेंडेंट डैनियल सैंडबर्ग ने उबाऊ उड़ान से राहत देने के लिए लोगों को मस्ती भरे अंदाज में दिशानिर्देश दिए. फ्लाइट अटेंडेंट की बातें सुनकर लोग हंसी के मारे पागल ही हुए जा रहे थे.
सैंडबर्ग ने निर्देश देने की शुरुआत सुरक्षा जैकेट से की. सैंडबर्ग के मजेदार ट्यूटोरिल से महिला फ्लाइट अटेंडेंट भी अपनी हंसी को काबू नहीं रख पाती है. वहीं ऑक्सीजन मास्क लेकर सैंडबर्ग ने कहा कि मुश्किल घड़ी में, इससे पहले की आपके पति जोर से चिल्लाने लग जाएं, आप पति के मास्क को एडजस्ट करने से पहले खुद के चेहरे पर मास्क लगाएं.
वहीं आखिर में उन्होंने व्यंग्यात्मक तौर पर उन लोगों को गुड लक भी कहा, जिन्होंने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया.
देखें वीडियो:
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.