स्टार टीवी पर प्रसारित होने वाले शो Kasautii Zindagii Kay 2 में प्रेरणा का रोल निभाने वाली पॉपुलर एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस के साथ एक बड़ा हादसा हो गया. स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक मंगलवार को शो की शूटिंग के दौरान उन्हें अचानक चक्कर आ गया, वो बेहोश हो गई. बताया जा रहा है कि एरिका के होश में आने तक शूटिंग को रोक दिया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक एरिका मंगलवार को शो की शूटिंग कर रही थी. इस दौरान उन्हें चक्कर आ गया. इसके बाद शूटिंग को रोक दिया गया. एरिका ने कुछ देर वेनिटी वैन में आराम किया. घर जाने की बजाए उन्होंने अपना काम जारी रखा. तबीयत ठीक होने पर वह सेट पर लौट आई.फिर वापस आकर सीन पूरा किया. खबरें हैं कि एरिका जब सेट पर आई थीं उस दौरान भी उनकी तबीयत खराब थी. वो काम खत्म कर जल्द ही घर वापस जाना चाहती थीं. एरिका बिना ब्रेक लिए लगातार काम कर रही हैं.बताया जा रहा है कि एरिका का सेट पर ही सबसे ज्यादा वक्त बीतता है.ये भी कहा जा रहा है कि ब्रॅाडकास्ट ईशू के कारण एरिका के साथ कसौटी जिंदगी की 2 के कई प्रमुख किरदार शो से ब्रेक नहीं ले पा रहे हैं. वह इस शो की लगातार शूटिंग कर रहे हैं. फिलहाल इन दोनों कसौटी जिंदगी की 2 में कई ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं.
गाज़ी राशिद को राशिद अफगानी के नाम से भी जाना जाता है. वह जैश का टॉप कमांडर है जिसे IED एक्सपर्ट भी माना जाता है
भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिवसेना के बीच लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को सीटों के बंटवारे पर सहमति बन सकती है
सोशल मीडिया यूजर्स ने शमिता को ट्रोल करते हुए लिखा है कि '' शमिता को तो लड़की का शुक्रिया कहना चाहिए कि कोई उनके साथ तस्वीर भी लेना चाहता है''
ISL 2018-19, FC Goa vs Kerala Blasters FC: गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ कैरेबियाई टीम में वापसी के तुरंत बाद संन्यास की घोषणा की
पाकिस्तान के अखबारों का कहना है कि जब भारत पाकिस्तान को सीधे पर हमले की धमकी दे रहा है तो इसे बिल्कुल नजर अंदाज नहीं किया जाए, क्योंकि 'उन्मादी' भारतीय नेतृत्व ऐसी कोई भी कोशिश कर सकता है जिससे वह जनता की हमदर्दी हासिल कर सके