टीवी की क्वीन एकता कपूर अब डिजिटल वर्ल्ड में भी अपनी बादशाहत कायम करने में लगी हैं. इसके लिए वो जोरों-शोरों से लगी हैं. एकता अपने प्रोडक्शन हाउस के तले बनने वाले वेब सीरीज को ऑल्ट बालाजी मोबाइल और डिजिटल एप्लीकेशन के जरिये कई पॉपुलर वेब शोज बना चुकी हैं. अब एकता ने एक्सपेरिमेंट करते हुए बेहद बोल्ड वेब सीरीज XXX का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस ट्रेलर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एकता के इस नए शो का कंटेंट बेहद ही बोल्ड होने वाला है जिसमें बॉडी एक्सपोजर से लेकर सेक्स से भरे सीन्स दिखाई देने वाले हैं. इस वेबसीरीज में सेक्स का भरमार देखने को मिलेगा.
इस सीरीज में शांतनु महेश्वरी, अपर्णा बाजपाई, आदार मालिक, अंकित गेरा, रित्विक धनजानी,कायरा दत्त और मेहरीन माजदा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
ऑल्ट बालाजी की ये वेबसीरीज 5 तरह की अलग-अलग कहानियों पर आधारित होगी. जिसमें हर कैरेक्टर एक अलग रंग में नजर आएगा. खासतौर पर टीवी के पॉपुलर स्टार और होस्ट रित्विक धनजानी. रित्विक पहली बार बोल्ड सीन करते नजर आएंगे. शो को फिल्म के पॉपुलर डायरेक्टर केन घोष ने डायरेक्ट किया है.
It’s hot, It’s Sexy, It’s KINKY#XXXUncensored trailer streaming now!#ALTBalajiOriginal | @kenghosh | @rithvik_RD | @shantanum07 | @officialaparna | @BabaJotwani | @AparnaaBajpai | @TheAadarGuy pic.twitter.com/Vq2K4BMMij
— ALTBalaji (@altbalaji) September 19, 2018
रित्विक धनजानी और कायरा दत्त का बेहद ही बोल्ड वीडियो हुआ लीक
अब रित्विक धनजानी और कायरा दत्त का एक बेहद ही बोल्ड और स्टीमी वीडियो शेयर लीक हुआ है. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हो रहा है. इस वीडियो में कायरा अपनी सेक्सी बॉडी एक्सपोज करती नजर आ रही हैं. इस बोल्ड वीडियो को आप यहां देख सकते हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.