बॉलीवुड में पिछले काफी वक्त से 'नेपोटिस्म' को लेकर तगड़ी बहस छिड़ी हुई है. पिछले साल कंगना रनौत ने करण जोहर के शो पर ही उनपर बॉलीवुड में 'नेपोटिस्म' के परचम को बुलंद करने वाला शख्स बता दिया था. इसके बाद तो जैसे इंडस्ट्री में कंगना और करण के सपोर्ट और ऑपोजिशन में आवाज उठने लगी थी. इसके बाद फिल्म 'धड़क' अनाउंसमेंट के वक्त एक फिर से करण पर बॉलीवुड में 'नेपोटिस्म' को बढ़ावा देने का इल्जाम लगने लगा. वहीं हाल ही में जब एक मशहूर मैगजीन में शाहरुख खान की बेटी को कवर पेज पर जगह मिली तो फिर से ये विवाद उठ गया. इसके बाद फिर सलमान पर भी जीजा आयुष शर्मा की फिल्म 'लवरात्रि' की वजह से 'नेपोटिस्म' को बढ़ावा देने का इल्जाम लग गया.
एकता-आएशा में छिड़ी जंग
अब इस बहस में एकता कपूर और जैकी श्रॉफ की पत्नी और टाइगर श्रॉफ की मॉम आएशा श्रॉफ कूद पड़ी हैं. जहां एक तरफ एकता कपूर 'नेपोटिस्म' के खिलाफ खड़ी हैं, तो वहीं टाइगर श्रॉफ की मॉम आएशा का अंदाज इसे सपोर्ट करते हुए दिखाई देता है. दरअसल एकता ने हाल ही इंस्टाग्राम पर फिल्म 'लैला-मजनूं' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ''प्रोमो दो घंटे में आने वाला है. समय की सीमाओं से परे मासूम प्यार की इस कहानी पर बनी फ़िल्म की झलक ज़रूर देखिए, जिस पर व्यावसायिकता हावी नहीं हुई है. जिसे सर्वश्रेष्ठ इम्तियाज अली ने बनाया है और बतौर लीड रोल दो नए चेहरों ने इसे जिया है, जिनके पीछे कोई फिल्मी विरासत या स्टार पिता या गॉडफादर नहीं है".
आपको बता दें कि इस फिल्म से अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी डेब्यू कर रहे हैं जिनका इंडस्ट्री से कोई वास्ता नहीं है.
लेकिन लगता है ये बात टाइगर श्रॉफ की मॉम आएशा को खटक गई. इसलिए उन्होंने एकता के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा-''स्टार पिता होना कोई पाप नहीं है. कड़ी मेहनत और हुनर तो सभी को दिखाना पड़ता है, चाहे वो किसी भी जाति, समुदाय या वंश से हो.''
एकता ने फिर आएशा को जवाब देते हुए लिखा- ''यह सही नहीं है मैम। मैं भी एक एक्टर की बेटी हूं. लेकिन आपको यह बात तो माननी पड़ेगी कि निर्माता के लिए वो फिल्म बेचना आसान होता है, जिससे किसी स्टार या वंश का नाम जुड़ा होता है. यह किसी स्टार किड को नीचा दिखाने के लिए नहीं है, कम से कम टाइगर के लिए तो नहीं, क्योंकि वो बेहद शानदार हैं. बस एक प्रार्थना है कि दूसरे बच्चों को भी मौका दिया जाना चाहिए.''
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.