एकता कपूर का पॉपुलर रोमांटिक सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' एक बार फिर टीवी पर वापसी करने जा रहा है. इस शो के फेमस नेगेटिव किरदार ‘कोमोलिका’ के लिए हिना खान को चुना गया है.
‘कोमोलिका’ के रोल से उर्वशी ढोलकिया ने काफी फेम पाई थी. उनके लुक में बड़ी बिंदी किरदार की पहचान बन गई थी. ऐसे में सभी के मन में सवाल था कि हिना खान को कैसा लुक दिया जाएगा.
रिपोर्ट्स की मानें तो हिना खान का लुक पुरानी ‘कोमोलिका’ से काफी जुदा होने वाला है. माथे पर बड़ी बिंदियों की जगह ईयरिंग के जरिए हिना के किरदार को खास लुक दिया जाएगा. इसके लिए बड़े ईयरिंग तैयार किए जा रहे हैं, जो हिना को हटकर लुक देने के साथ ही उनके नेगेटिव किरदार को सपोर्ट करेंगे.
अब एकता कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कोमोलिका के लुक्स और वार्डरोब को शेयर किया है.उन्होंने कोमोलिका के द्वारा पहने जाने वाले ब्लाउज के डिजाइन शेयर किए हैं.
एकता ने बैक लुक की फोटो है. जिसमें ब्लाउज का डिजाइन दिख रहा है. ये सभी डिजाइन बेहद हॉटऔर ग्लैमरस हैं.
शो में प्रेरणा का रोल निभाने के लिए एरिका फर्नांडेस पहले ही फाइनल हो चुकी हैं.
सोशल मीडिया पर सीरियल के सेट से एरिका की कुछ और तस्वीरें वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि शो में एरिका इसी लुक में नजर आने वाली है.आपको बता दें इस सुपरहिट शो के पहले पार्ट में श्वेता तिवारी ने प्रेरणा का रोल निभाया था.
इसके पहले अनुराग बसु के किरदार को निभा रहे पार्थ की शूटिंग के दौरान ली गई फोटोज भी लीक हो गई थी
शो के सेट से पार्थ और एरिका की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी
रेड शर्ट पहने पार्थ शो की शूटिंग करते हुए दिखाई दिए थे
पार्थ रेलवे स्टेशन पर शो के लिए शूटिंग करते दिखे थे.
अनुराग बसु के किरदार को निभा रहे पार्थ की शूटिंग के दौरान ली गई फोटोज वायरल हो रही है
इसके साथ ही शो में प्रेरणा का रोल निभा रही एरिका फर्नांडिस की भी फोटो वायरल हो गई थी
व्हाइट शर्ट पहने पार्थ की शो के सेट से एक और फोटो लीक हुई थी
अब 'कसौटी जिंदगी की 2' की शूटिंग कोलकाता में चल रही है. शूटिंग की तस्वीरें एक बार फिर लीक हो चुकी हैं.
लीक हुए फोटोज में एरिका यानी प्रेरणा, पार्थ या अनुराग और पूजा बनर्जी यानी निवेदिता ब्राइट रेड ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आए थे.
कोलकाता में जहां शो की शूटिंग जारी है. वहीं इस बीच एकता कपूर अपने शो के लीड स्टार्स एरिका और पार्थ के साथ कालीघाट में देवी का आशीर्वाद लेने पहुंची जिसकी तस्वीरें लीक हो रही है.
देखिये नए अनुराग और प्रेरणा का ये लुक.
दर्शक पार्थ और एरिका को 'कसौटी..2' में देखने के लिए बेकरार हैं.
एरिका और पार्थ के साथ पूजा बनर्जी और अंतरा बनर्जी भी मौजूद थी.
मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे एकता, पार्थ और एरिका.
शो की प्रोड्यूसर अपने महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट को हिट बनाने के लिए जी-जान से लगी हुई हैं. उनके करियर के सबसे सफल शो 'कसौटी जिंदगी की' के रिमेक में वो किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब एकता के शो में शाहरुख खान एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि स्टार के साथ शाहरुख की डील हुई है जिसके तहत एकता के शो के कैरेक्टर्स को इंट्रोड्यूस करने के लिए शुरुआत के तीन एपिसोड में बादशाह खान अपनी आवाज देंगे.
मोदी ने इस बात का जिक्र किया कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'क्या अमित शाह यह भूल गए कि 1947 में पाकिस्तान को कांग्रेस की सरकार ने मजा चखाया था
Kesari Trailer Out अक्षय कुमार की 'केसरी' 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
कानूनी सलाह के बाद बीसीसीआई करेगी आईसीसी से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बैन करने की मांग
मुस्लिम महिला (मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण) दूसरा अध्यादेश, 2019 मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अध्यादेश, 2019 के प्रावधानों को बनाये रखने के लिए लाया गया है.