live
S M L

दुर्गापूजा: कोलकाता में बना बाहुबली का माहिष्मति साम्राज्य

सिर्फ चार दिनों के लिए बने इस पंडाल की भव्यता देखने लायक है

Updated On: Sep 25, 2017 04:07 PM IST

FP Staff

0
दुर्गापूजा: कोलकाता में बना बाहुबली का माहिष्मति साम्राज्य

नवरात्र चल रहे हैं मंगलवार से दुर्गा पूजा भी शुरू हो जाएगी. बंगाल में दुर्गा पूजा पंडाल हर साल अपनी यूनीक थीम के कारण चर्चा में रहते हैं. इस बार एक ऐसा पंडाल बनाया गया है जिसकी उम्मीद शायद सबको थी. सबको लग रहा था कि दुर्गा पूजा की थीम में इस बार बाहुबली फिल्म और माहिष्मति के साम्राज्य का जिक्र जरूर होगा.

bahubali pandal in durga puja

सबसे महंगी फिल्म की तरह ही कोलकाता का सबसे महंगा और सबसे चर्चित पंडाल इस बार माहिष्मति यानी बाहुबली का साम्राज्य है. कोलकाता के श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब में बने बाहुबली थीम वाले माहिष्मति के महलनुमा पंडाल को बनाने में दस करोड़ से ज्यादा खर्च आया है.

bahubali pandal in durga puja (2)

110 फीट ऊंचे पंडाल को 150 कलाकारों ने तीन महीने में बनाया है. पिछले साल भुवनेश्वर में भी बाहुबली के पहले पार्ट के सीन वाला पंडाल बनाया गया था.

bahubali pandal in durga puja (3)

सबसे खास बात ये है कि ये सारी भव्यता महज चार दिन के लिए है. विजयदशमी के विसर्जन के बाद ये सारे पंडाल हटा दिए जाएंगे. अगली साल फिर कोई नया विषय होगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi