live
S M L

Shocking : 'सिलसिला बदलते रिश्तों..' को दृष्टि धामी ने कहा अलविदा, शो जल्द होगा बंद

पिछले काफी वक्त से 'सिलसिला बदलते रिश्तों..' के कंटेंट को लेकर इसके बंद किए जाने की खबरें आ रही हैं. अब शो की मुख्य अदाकारा दृष्टि धामी ने शो छोड़ने का एलान कर दिया है. दृष्टि ने एक इमोशनल मैसेज लिख अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी है

Updated On: Oct 31, 2018 11:05 PM IST

Rajni Ashish

0
Shocking : 'सिलसिला बदलते रिश्तों..' को दृष्टि धामी ने कहा अलविदा, शो जल्द होगा बंद

पिछले कुछ दिनों से कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले दृष्टि धामी, शक्ति अरोड़ा और अदिति शर्मा के शानदार अभिनय से सजे पॉपुलर टीवी शो 'सिलसिला बदलते रिश्तों..' के बंद होने की खबरें आ रही हैं. पिछले काफी वक्त से इस शो के कंटेंट को लेकर इसके बंद किए जाने की खबरें आ रही हैं. अब शो की मुख्य अदाकारा दृष्टि धामी ने शो छोड़ने का एलान कर दिया है. दृष्टि ने एक इमोशनल मैसेज लिख अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी है. दृष्टि ने शो में कुणाल की भूमिका निभा रहे पॉपुलर एक्टर शक्ति अरोड़ा के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा-और "सिलसिला बदलते रिश्तों का"(शो) पर नंदिनी की यह यात्रा आज खत्म हो गई है ....यह एक छोटी लेकिन शानदार यात्रा थी.....मुझे अभी भी गोवा में आउटडोर शूट याद है..ऐसा लगता है कि ये कल ही की बात है.. इस शो में नए को-एक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला जो अब मेरे दोस्त बन चुके हैं.. मैंने स्क्रीन पर "नंदिनी" का किरदार जीवंत करने के लिए कड़ी मेहनत की.. यह वास्तव में एक उतार चढाव भरी यात्रा रही जिससे मुझे पर्सनली और प्रोफेशनली बहुत सिखने को मिला. मैं अपने शो के मेकर्स (यह मेरा उनके साथ दूसरा शो है) चैनल, इस शो में मेरे सह अभिनेता / सहयोगी और मेरे सभी प्रशंसकों का मैं शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं...बहुत जल्द दूसरे शो के साथ आपसे दोबारा मुलाकात होगी, आप सभी को बहुत सारा प्यार...

View this post on Instagram

And this journey of Nandini on “Silsila” come to an end today.... It’s been short but one helluva of a journey..... I still remember the outdoor shoot in Goa like it happened yesterday to working with new co stars who are my friends today...actually very very good friends & to the sheer hard work I put in to bring “Nandini” to life on screen... It’s actually been a roller coaster rides which has been bumpy, but been a huge learning for me both as an actor as well as a person... I do want to thank my producers [this is my 2nd show with them] the channel, my co actors/colleague on this show and everyone associated with this show & to my fans who have been so so supportive.... Till the next acting initiative here’s Drashti signing off, till we meet again.....Adios Lots of love @aditidevsharma @shaktiarora @ashukla09 @colorstv @ravs0058 @pearl_spellbound

A post shared by Drashti Dhami (@dhamidrashti) on

इस खबर से शो और दृष्टि के फैंस काफी दुखी हैं. रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि कलर्स चैनल का अपकमिंग शो 'तंत्र' 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' को रिप्लेस करने जा रहा है.हालांकि कुछ दिनों पहले चैनल के सूत्रों ने शो के बंद होने की खबरों को खारिज किया था. लेकिन अब दृष्टि के शो छोड़ने की खबर से एक बार फिर शो के बंद होने की खबरें तेज हो गई हैं. अब देखना होगा कि क्या वाकई शो बंद हो जाता है या अभी दृष्टि के बिना भी शो चलता रहेगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi