live
S M L

VIDEO: जब ट्रंप ने नंगी आंखों से देखा ग्रहण, हुई मीम्स की बौछार!

डॉनल्ड ट्रंप ने अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस की बालकनी से सूर्यग्रहण देख रहे थे

Updated On: Aug 22, 2017 02:41 PM IST

FP Staff

0
VIDEO: जब ट्रंप ने नंगी आंखों से देखा ग्रहण, हुई मीम्स की बौछार!

वैज्ञानिकों का मानना है कि हमें सूर्यग्रहण नंगी आंखों से नहीं देखना चाहिए. इसे देखने के लिए हमें सेफ्टी ग्लासेज का प्रयोग करना चाहिए.

पर अपने मन के मालिक अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप 99 साल बाद लग रहे इस सूर्य ग्रहण को देखने से खुद को रोक नहीं पाए. ट्रंप ने आंखों की परवाह किए बिना सूर्यग्रहण को बिना चश्मे के ही देख लिया.

सूर्यग्रहण देखने के लिए डॉनल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस की बालकनी पर आ गए. मेलानिया ने अपनी आंखों पर चश्मा लगाया हुआ था पर डॉनल्ड ट्रंप ने नहीं.

उनके ऊपर देखते ही उनके स्टाफ में से किसी ने चिल्ला कर कहा, 'डोंट लुक' (मत देखिए).

आसमान की ओर देखते ही खिंच गई फोटो

बाहर आते ही उन्होंने सीधे सूरज की ओर देख लिया और ऐसा करते ही उनकी फोटो खींच ली गई. इसके बाद तो उनके एक से बढ़ कर एक मीम्स बनने शुरू हो गए.

21 अगस्त को साल 2017 का दूसरा सूर्यग्रहण था. ये सूर्यग्रहण यूरोप, उत्तर-पूर्वी एशिया, उत्तर-पश्चिमी-अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, प्रशांत, अटलांटिक और आर्कटिक की ज्यादातर हिस्सों में दिखाई दिया.

(साभार: न्यूज़18)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi