अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूं तो अटपटे बयान देकर चर्चा में रहते ही हैं लेकिन इस बार वो अनजाने में ट्रोल हो गए हैं. दरअसल, ट्विटराटियों का ध्यान ट्रंप के जूतों पर चला गया जिनपर बदकिस्मती से एक पेपर का टुकड़ा चिपका हुआ था और ईमानदारी से कहें तो वो बिल्कुल टॉयलेट पेपर जैसा लग रहा था.
दरअसल, गुरुवार को ट्रंप एक रैली के बाद मिनियापोलिस-सेंट पॉल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एयरफोर्स वन बोर्ड कर रहे थे. रनवे पर खड़ी एयरफोर्स वन तक ट्रंप एक लिमूज़ीन से पहुंचे. यहां वो हाथ हिलाकर अलविदा कहकर जैसे ही सीढ़ियों पर चढ़ने लगे, उनके बाएं जूते में एक पेपर का टुकड़ा चिपका नजर आया.
देखने में वो बिल्कुल टॉयलेट पेपर जैसा लग रहा था. ट्रंप इस बात से अनजान पूरी सीढ़िया चढ़ते गए. हालांकि, अंदर घुसते वक्त ये पेपर उनके जूते से निकलकर दरवाजे पर गिर गया. एक जो चीज नोटिस करने वाली है, वो ये कि सीढ़ियों के नीचे खड़े उनके साथ मौजूद लोग भी उनके जूतों पर लगे इस कागज के टुकड़े को देख लेते हैं, लेकिन हैरान डेलीगेशन इस पूरी घटना के दौरान यूं ही खड़ा रहता है. आप यहां वीडियो देख सकते हैं-
WATCH: President Trump boards Air Force One with what appears to be toilet paper stuck to his shoe pic.twitter.com/A0AEYXXlXq
— Joel Franco (@OfficialJoelF) October 5, 2018
हालांकि, ट्रंप भले ही अनजाने में इस शर्मिंदगी का शिकार हुए हों, ट्विटर पर लोगों की हंसी नहीं रुक रही. लोगों ने इस घटना का खूब मजाक उड़ाया है.
The jokes just write themselves.
— Darlene Langley (@rufusdrl) October 5, 2018
Trash attracts trash
— Bryan (@possiblyextra) October 5, 2018
— Munch289 (@munch289) October 5, 2018
Such small joys these days. This is one of them.
— lynda (@crazyfamilyomg) October 5, 2018
ट्रंप का मजाक उड़ाने वालों के अलावा कुछ लोगों ने इस पर हैरानी भी जताई है कि ऐसा कैसे हो सकता है कि राष्ट्रपति के साथ ऐसा हो जाए और उनके साथ चल रहे लोगों में से किसी का भी ध्यान इस ओर न जाए. कुछ लोगों ने ये कहकर भी ट्रंप का मजाक उड़ाया कि उनका कोई दोस्त नहीं है.
Point is nobody protected him
— Anne Thompson (@akstanwyck) October 5, 2018
That means there is not a single person who cares about him enough to tell him he had toilet paper stuck to his shoe from whatever bathroom he was in all the way to the plane https://t.co/87Xz1rrxXQ
— rabia O'chaudry (@rabiasquared) October 5, 2018
Guy clearly has no friends. https://t.co/PG1JUqsLme
— Luke Barnett (@LukeBarnett) October 5, 2018
हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी ने पुलवामा हमले को लेकर बयान में कहा है कि बातों का समय निकल चुका है, अब कार्रवाई का वक्त है.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिवसेना के बीच लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को सीटों के बंटवारे पर सहमति बन सकती है
सोशल मीडिया यूजर्स ने शमिता को ट्रोल करते हुए लिखा है कि '' शमिता को तो लड़की का शुक्रिया कहना चाहिए कि कोई उनके साथ तस्वीर भी लेना चाहता है''
ISL 2018-19, FC Goa vs Kerala Blasters FC: गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ कैरेबियाई टीम में वापसी के तुरंत बाद संन्यास की घोषणा की
DMRC ने फैसला किया है कि मेट्रो ट्रेनों के अंदर अब केवल आवश्यक और चुनिंदा Announcements ही किए जाएंगे