live
S M L

Controversy : नाना को सबक सिखाने के लिए तनुश्री को दिव्यांका त्र‍िपाठी ने दी बड़ी सलाह

Updated On: Oct 06, 2018 07:48 PM IST

Rajni Ashish

0
Controversy : नाना को सबक सिखाने के लिए तनुश्री को दिव्यांका त्र‍िपाठी ने दी बड़ी सलाह

बॉलीवुड में इन दिनों तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के मुद्दे पर सितारे जमकर अपना पक्ष रखते नजर आ रहे हैं. जहां बॉलीवुड स्टार्स इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रख रहे हैं वहीं अब टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने इस मामले पर तनुश्री को कानून का सहारा लेने की सलाह दी है. स्पॉटबॉय से बात करते हुए दिव्यांका ने कहा "यदि उनका शोषण हुआ है तो उनके पास कानूनी रास्ता है, क्योंकि इसे 10 साल हो चुके हैं और अब महिलाओं की सुरक्षा को ज्यादा संजीदा तरीके से लिया जा रहा है".

वहीं आज हिंदुस्तान टाइम्स के समिट में पहुंचे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने भी इस मामले पर अपना पक्ष रखा है.

रणवीर सिंह ने इस मामले बात करते हुए कहा '' महिलाओं, पुरुषों, किसी भी व्यक्ति को परेशान किया जाता है तो यह बहुत गलत है. फिर चाहे वो उनके काम करने की जगह हो या फिर वो सार्वजनिक जगह या उनका घर ही क्यों न हो. लेकिन अगर उनके ( तनुश्री ) के साथ ऐसा हुआ है तो यह बहुत गलत है. बहुत हिम्मत लगती है इस तरह से अपनी बात को कहने में. इस घटना की मैं निंदा करता हूं. ''

View this post on Instagram

Watch: Ranveer Singh talks about the Tanushree Dutta case #ranveersingh #deepikapadukone

A post shared by Coolchitra (@cool_chitra) on

वहीं इस मामले पर दीपिका पादुकोण ने भी अपना पक्ष रखा और कहा ''#MeToo मूवमेंट किसी लिंग के बारे में या उनके लिए नहीं है. यह तो गलत चीजों पर सही की जीत के बारे में है. मुझे लगता है कि किसी के भी साथ इस तरह का भेदभाव या किसी प्रकार का दुर्व्यवहार होता है तो , हम लोगों को उस व्यक्ति का समर्थन करना चाहिए. ये एक महिला या पुरुष, या महिला बनाम पुरुष के बारे में नहीं है. इस वजह से इसे लेकर कन्फ्यूज मत होइए.''

से में कई सितारों ने तनुश्री का साथ देते हुए उन्हें समर्थन दिया है. जिसके बाद अब बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने भी तनुश्री को सपोर्ट किया है. आपको बता दें प्रियंका ने आज अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस बात को जाहिर किया है. देखिए प्रियंका चोपड़ा का यह ट्वीट.

इसके पहले प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर जैसे स्टार्स ने तनुश्री का समर्थन किया था. प्रियंका ने फरहान अख्तर के ट्वीट को रीट्वीट किया था जिसमें फरहान ने भी तनुश्री को सपोर्ट करते हुए लिखा था ''जब यह घटना हुई उस वक्त वहां जेनिस मौजूद थी. जिस पर आज हम बहस कर रहे हैं. यहां तक कि जब तनुश्री के पास 10 साल पहले करियर की सलामती को देखते हुए चुप रहने का मौका था, वो नहीं रहीं. उनकी कहानी आज भी नहीं बदली है. उनके साहस की प्रशंसा की जानी चाहिए, उनके इरादे पर सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए.'' इसे रीट्वीट करते हुए प्रियंका ने लिखा '' सहमत ... दुनिया को सर्वाइवरस का विश्वास करना चाहिए''

आपको बता दें, लगातार बॉलीवुड सितारे तनुश्री के सपोर्ट में आ रहे हैं. इस लिस्ट में ऋचा चड्ढा , स्वरा भास्कर , फरहान अख्तर के बाद अब प्रियंका चोपड़ा का नाम शामिल हो गया है. वहीं नाना पाटेकर ने अपने बयान में इस मामले को पूरी तरह से बकवास बताया है.

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें,  तनुश्री दत्ता ने  न्यूज 18 से बात करते हुए बताया कि नाना पाटेकर ने 2008 में सेट पर उनके साथ बदतमीजी की थी. तनुश्री ने कहा '' मैंने विरोध किया तो उन्होंने पूरी फिल्म में मुझे तंग करने के बहाने खोज कर मेरे सोलो गाने में जबरदस्ती इंटिमेट सीन रखवाया ताकि वो मुझे और तंग कर सके मेरे साथ मॉब लिंचिंग की गयी मुझे सेट से शूट के बाहर नहीं निकलने दिया मेरी गाड़ी पर पत्थर बरसे MNS के गुंडे मेरे परिवार और मुझे मारने तक आए'' देखना होगा अब यह मामला कानूनी मोड़ लेता है या नहीं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi