live
S M L

Dill Mill Gayye के बाद जेनिफर विंगेट और करण वाही नए शो में साथ आएंगे नजर

'दिल मिल गए' के 9 साल बादजेनिफर और करण वाही एक डिजिटल प्रोजेक्ट के लिए साथ आएंगे

Updated On: Feb 18, 2019 05:13 PM IST

Rajni Ashish

0
Dill Mill Gayye के बाद जेनिफर विंगेट और करण वाही नए शो में साथ आएंगे नजर

टीवी के पॉपुलर शो 'दिल मिल गए' से अपनी अलग पहचान बनाने वाले पॉपुलर टीवी स्टार्स करण वाही और जेनिफर विंगेट के फैंस के लिए हम एक खुशखबरी लेकर आये हैं. जेनिफर विंगेट अब जल्द डिजिटल वल्र्ड में एक नए शो से डेब्यू करने जा रही हैं और ख़ास बात ये है कि इस शो में उनके साथ 'दिल मिल गए' के उनके को-स्टार रहे करण वाही भी दिखाई देंगे, यानी 'दिल मिल गए' के 9 साल बाद ये दोनों एक बार फिर एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगे. करण और जेनिफर ने अपने फैंस को एक लाइव इंस्टाग्राम सेशन के दौरान इस नए शो के बारे में हिंट दिया है जिसके बाद इनके फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं. इस लाइव सेशन के दौरान, जेनिफर अपने इस नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी खुश नजर आ रही थी क्योंकि वो लम्बे वक्त के बाद करण के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगी.

ये दोनों मेडिकल ड्रामा 'दिल मिल गए' में साथ में दिखाई दिए थे जो उस समय के टॉप रेटेड शो में से एक था. आपको बता दें कि इसके पहले जेनिफर कलर्स टीवी के शो 'बेपनाह' में हर्षद अरोड़ा के ऑपोजिट नजर आई थी तो वहीं करण वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में नजर आये थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi