इमरजेंसी के 43 साल पूरे होने के मौके पर कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. इस तस्वीर में लिखा हुआ है कि इंदिरा ने इमरजेंसी लगाने के तीन साल बाद अपने इस कदम के लिए माफी मांगी थी.
पोस्ट में लिखा है कि इंदिरा गांधी ने एक पब्लिक रैली के दौरान इमरजेंसी लगाने के लिए माफी मांगी थी. इसमें लिखा हुआ है कि पार्टी ने अपनी एक गलती से सीख ली. इस पोस्ट में कैप्शन लिखा हुआ है 'यह एक महान नेता के साहस को दिखाता है और गलतियों को स्वीकार करने की विनम्रता और उससे सीख लेने को भी दर्शाता है.'
फोटो के मुताबिक, महाराष्ट्र में 24 जनवरी 1978 के दिन पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने इस फैसले के लिए माफी मांगी थी.
It takes a great leader courage and humility to acknowledge one's mistakes and learn from them. pic.twitter.com/agkcYOBFci
— Congress (@INCIndia) June 25, 2018
वहीं बीजेपी इस दिन को काला दिवस के रूप में मना रही है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुंबई गए हुए हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब कांग्रेस और खासतौर पर 'इस परिवार' को लगता है कि सत्ता इनके हाथों से फिसल रही है तो वे देश में ऐसा भय फैलाने की कोशिश करते हैं कि केवल वे ही शासन कर सकते हैं. मोदी ने चुनाव आयोग और ईवीएम की कार्यप्रणाली में खामियां निकालने के लिए कांग्रेस पर तंज कसा और कहा कि इसी का नतीजा है कि लोकसभा चुनाव में उसकी सीटों की संख्या 400 से घटकर 44 रह गई.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.