live
S M L

कांग्रेस ने इंदिरा गांधी की 40 साल पुरानी तस्वीर शेयर की, कहा- पूर्व पीएम ने मांगी थी माफी

पोस्ट में लिखा है कि इंदिरा गांधी ने एक पब्लिक रैली के दौरान इमरजेंसी लगाने के लिए माफी मांगी थी. इसमें लिखा हुआ है कि पार्टी ने अपनी एक गलती से सीख ली

Updated On: Jun 26, 2018 04:11 PM IST

FP Staff

0
कांग्रेस ने इंदिरा गांधी की 40 साल पुरानी तस्वीर शेयर की, कहा- पूर्व पीएम ने मांगी थी माफी

इमरजेंसी के 43 साल पूरे होने के मौके पर कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. इस तस्वीर में लिखा हुआ है कि इंदिरा ने इमरजेंसी लगाने के तीन साल बाद अपने इस कदम के लिए माफी मांगी थी.

पोस्ट में लिखा है कि इंदिरा गांधी ने एक पब्लिक रैली के दौरान इमरजेंसी लगाने के लिए माफी मांगी थी. इसमें लिखा हुआ है कि पार्टी ने अपनी एक गलती से सीख ली. इस पोस्ट में कैप्शन लिखा हुआ है 'यह एक महान नेता के साहस को दिखाता है और गलतियों को स्वीकार करने की विनम्रता और उससे सीख लेने को भी दर्शाता है.'

फोटो के मुताबिक, महाराष्ट्र में 24 जनवरी 1978 के दिन पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने इस फैसले के लिए माफी मांगी थी.

वहीं बीजेपी इस दिन को काला दिवस के रूप में मना रही है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुंबई गए हुए हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब कांग्रेस और खासतौर पर 'इस परिवार' को लगता है कि सत्ता इनके हाथों से फिसल रही है तो वे देश में ऐसा भय फैलाने की कोशिश करते हैं कि केवल वे ही शासन कर सकते हैं. मोदी ने चुनाव आयोग और ईवीएम की कार्यप्रणाली में खामियां निकालने के लिए कांग्रेस पर तंज कसा और कहा कि इसी का नतीजा है कि लोकसभा चुनाव में उसकी सीटों की संख्या 400 से घटकर 44 रह गई.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi