केंद्रीय मंत्री और 2004 एथेंस ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने हाल ही में ट्विटर पर फिटनेस चैलेंज शुरू किया था. राठौड़ ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को भी चैलेंज किया था. केंद्रीय मंत्री के चैलेंज को स्वीकार करते हुए विराट ने एक ट्वीट किया. कोहली ने पीएम मोदी, अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी को भी चैलेंज किया. कोहली के चैलेंज को पीएम मोदी ने स्वीकार कर लिया और कहा कि जल्द ही वो वीडियो शेयर करेंगे.
Challenge accepted, Virat! I will be sharing my own #FitnessChallenge video soon. @imVkohli #HumFitTohIndiaFit https://t.co/qdc1JabCYb
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2018
पीएम मोदी ने जैसे ही कोहली के चैलेंज को स्वीकार करने वाला ट्वीट किया उसके बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने पीएम को कई मुद्दे पर चैलेंज स्वीकार करने की बात करने लगे.
Dear PM,
Glad to see you accept the @imVkohli fitness challenge. Here’s one from me:Reduce Fuel prices or the Congress will do a nationwide agitation and force you to do so.
I look forward to your response.#FuelChallenge
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 24, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि हमें खुशी है कि आपने विराट कोहली के फिटनेस चैलेंज को स्वीकार किया है. कुछ मेरे भी चैलेंज हैं जिन्हें आप स्वीकार करें. राहुल ने लिखा कि तेज की कीमतों में कमी लाइए नहीं तो कांग्रेस देश भर में प्रदर्शन करेगी और फिर आपको मजबूरन यह करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि मैं आपके जवाब का इंतजार करूंगा.
Dear PM,
Pl accept the #FitnessChallenge to-1. Restore the economic fitness of common man by reducing the ruaway prices of Petrol/Diesel as you fleeced ₹10 Lakh Cr in 4 years by raising exise 11 times.
2. Restore the Job Fitness of young by giving 2 Cr jobs as promised. 1/2
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 24, 2018
राहुल के ट्वीट के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने पीएम मोदी को पेट्रोल-डीजल के रेट कम करने का चैलेंज दिया. उन्होंने लिखा कि तेल का रेट कम करके आम लोगों की अर्थव्यवस्था का फिटनेस ठीक करिए.
2/3 Dear PM,
Pl accept the #FitnessChallenge to-3. Grant MSP Fitness of Cost+50% Profit to India’s farmers as you promised.
4. Anti Corruption fitness by bringing back ₹80 Lakh Cr of Black Money from abroad as you promised & punishing the corrupt in ur Govt for various scams
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 24, 2018
सुरजेवाला ने कहा कि जॉब फिटनेस सही करने के लिए अपने वादे के अनुसार युवाओं को 2 करोड़ जॉब मुहैया कराइए.
3/3 Dear PM,
Pl accept the #FitnessChallenge of-5. National Security Fitness by stopping Pak sponsored terrorism & Chinese incursion in Doklam,next to Arunanchal Border and elsewhere.
Nation must come first.
Pl forego the media stunts & accept the ‘Governance’ challenge.
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 24, 2018
इसके बाद सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में किसानों के लिए मिनिमम सपोर्ट प्राइस, विदेशों से काला धन वापस लाने, पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर नकेल कसने और चीन द्वारा भारत की सीमा में घुसपैठ की घटना को रोकने के लिए चैलेंज किया है.
ऐसा नहीं है कि पीएम मोदी को चैलेंज सिर्फ कांग्रेस के नेता ही दे रहे हैं. आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी से चैलेंज स्वीकार करने की बात कही है.
While we have nothing against accepting fitness challenge from @imVkohli . I urge you to accept the challenge to provide jobs to young, relief to farmers, promise of no violence against dalits & minorities. Would you accept my challenge @narendramodi Sir?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 24, 2018
तेजस्वी ने ट्वीट किया कि विराट कोहली का फिटनेस चैलेंज स्वीकार करने के खिलाफ हम नहीं हैं. मैं आपसे युवाओं को नौकरी, किसानों को राहत, दलितों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा नहीं होने देने के अपने वादे को स्वीकार करने का आग्रह करता हूं. क्या आपको मेरा यह चैलेंज स्वीकार है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.