live
S M L

Shocking : जूही परमार और मनीष गोयल के शो 'तंत्र' के लिए बुरी खबर, दो महीने में ही होगा बंद

खबर के मुताबिक शो को शुरू हुए अभि एक महीने ही हुए हैं और चैनल और शो के निर्माता इसे बंद करने की प्लानिंग कर रहे हैं

Updated On: Jan 04, 2019 05:24 PM IST

Rajni Ashish

0
Shocking : जूही परमार और मनीष गोयल के शो 'तंत्र' के लिए बुरी खबर, दो महीने में ही होगा बंद

कलर्स पर 3 दिसम्बर से शुरू हुए सुपरनैचुरल-हॉरर शो 'तंत्र' के फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है. बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक शो को शुरू हुए अभि एक महीने ही हुए हैं और चैनल और शो के निर्माता इसे बंद करने की प्लानिंग कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही 'तंत्र' के टाइम स्लॉट में बदलाव किया गया है और इसे रात 11 बजे की बजाय 9:30 बजे ऑन एयर किया जाता है. प्राइम टाइम मिलने की वजह से इस सीरियल के निर्माताओं के कंधों की जिम्मेदारी बढ़ गई थी और इसके ट्रैक को दिलचस्प बनाने के लिए वह कई तरह के पैंतरे भी आजमा रहे थे.

वहीं रिपोर्ट के मुताबिक सीरियल से जुड़े एक सूत्र ने जानकारी दी है कि यह सीरियल उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहा था और लगातार कम टीआरपी के चलते यह निर्माताओं के लिए बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है. फिलहाल तो कुछ भी बड़ा फैसला लेने से पहले निर्माता इस सीरियल को एक महीना और देना चाहते हैं ताकि इसमें कुछ बदलाव करके स्थिति को बेहतर बनाया जा सके.आपको बता दें कि शो में जूही परमार और मनीष गोयल मुख्य भूमिका में नजर आते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi