live
S M L

क्या आपने अलीबाबा के जैक मा को माइकल जैक्सन की धुन पर थिरकते देखा है?

जैक मा इस दौरान माइकल जैक्सन के जैसे कपड़ों में दिखाई दिए और उन्होंने बाइक की सवारी भी की

Updated On: Sep 14, 2017 10:48 PM IST

FP Staff

0
क्या आपने अलीबाबा के जैक मा को माइकल जैक्सन की धुन पर थिरकते देखा है?

चीन के बड़े बिज़नेसमैन जैक मा पिछले हफ्ते माइकल जैक्सन के बेहद लोकप्रिय गाने 'डेंजरस' पर थिरकते दिखाई दिए. जैक मा ने अपनी कंपनी अलीबाबा के 18वें सालगिरह के मौके पर कंपनी के 40,000 कर्मचारियों और अधिकारियों की मौजूदगी में अपने डांस से सबका दिल जीत लिया.

जैक मा इस दौरान माइकल जैक्सन के जैसे कपड़ों में ही दिखाई दिए और उन्होंने बाइक की सवारी भी की. आपको बता दें कि जैक मा एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं और फ़ोर्ब्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति $ 38.8 बिलियन डॉलर है.

वह अपने लोक कल्याण के कामों के लिए भी जाने जाते हैं. उनके पास जश्न मनाने के कारण भी बहुत हैं. उनकी कंपनी लगातार सफल हो रही है.

वैसे ऐसा नहीं है कि जैक ने पहली बार कोई परफॉरमेंस दिया है. इससे पहले 2009 में उन्होंने 'द लायन किंग' का गाना गाया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi