कॉमेडी के सरताज के नाम से मशहूर कपिल कपिल शर्मा टीवी पर अपने कॉमेडी शो के साथ धमाकेदार वापसी को तैयार हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनी टीवी पर केबीसी को कपिल का शो रिप्लेस करने जा रहा है. अब कपिल अमिताभ बच्चन के शो केबीसी पर अपने शो के शुभारम्भ करने पहुंच गए हैं. हमने आपको कुछ देर पहले ही बताया था कि बिग बी के शो केबीसी में जब कपिल पहुंचे तो, बिग बी ने उनसे कहा कि 'सुना है आप शादी करने जा रहे हैं ?'
इसके बाद कपिल ने अमिताभ बच्चन से कहते हैं, "आपकी थोड़ी राय चाहिए थी. अगर अपनी बीवी को खुश रखना है तो कोई गुरुमंत्र बताइए" ये सवाल सुनकर अमिताभ पूरे जोश में आ जाते हैं और कहते हैं, पत्नी कुछ भी बोले, बोलने से पहले आप सॉरी बोल दीजिए. आपके सारे दुख-दर्द दूर हो जाएंगे.
ये सुनते ही कपिल अपने अंदाज में बिग बी से कहते हैं, "जैसे कि मर्द को कभी दर्द नहीं होता. शहंशाह, रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं. लेकिन जब बाप का यही हाल है तो हम बच्चों का तो ऐसा ही होगा."
इसके बाद पूरा हाल हंसी-ठहाकों के शोर गूंज उठता है. कपिला शर्मा और अमिताभ की जबरदस्त ट्यूनिंग के साथ ये एपिसोड ग्रैंड फिनाले पर आना वाला है. कौन बनेगा करोड़पति का ये सीजन पूरा हो चुका है. आने वाले शुक्रवार को इस शो का आखिरी एपिसोड दिखाया जाएगा. बताया जा रहा है कि अब कपिल का शो केबीसी की टाइमिंग लेने वाला है.
Ho jaaiye taiyaar Grand Finale ki iss raat ke liye, jahan aayenge ek saath Acting aur Comedy ke shahenshah, @SrBachchan aur @KapilSharmaK9! Dekhna na bhulein, #KBC, 23 aur 26 November ko raat 9 baje. pic.twitter.com/W3hicw607N
— Sony TV (@SonyTV) November 20, 2018
अब शो का एक और प्रोमो वायरल हो रहा है जिसमें कपिल शर्मा के साथ उनके साथी चंदू यानी कि चन्दन प्रभाकर भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में चंदू बिग बी से मजेदार सवाल करते नजर आ रहे हैं. चंदू, अमिताभ बच्चन से पूछते हैं कि, ‘सर मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं. आपने कई बार बोला है कि हम जहां खड़े हो जाते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है लेकिन आपने कभी नहीं बताया कि वो लाइन होती किस चीज की थी’
चंदू का इतना बोलना था और अमिताभ बच्चन और कपिल शर्मा ठहाके लगाने लगते हैं. बताया चंदन जा रहा है कि वो कपिल शर्मा के नए शो में भी दिखाई देंगे.इसलिए शो के प्रमोशन्स में वो कपिल के साथ नजर आ रहे हैं.
. @SrBachchan ji ke ek famous dialogue se hai Chandan ko ek doubt! Dekhiye kya hai jawaab dete hain woh unke iss sawaal ka, #KBC Grand Finale mein, 23 aur 26 Nov raat 9 baje. @KapilSharmaK9 @haanjichandan pic.twitter.com/0M8r67QTx9
— Sony TV (@SonyTV) November 21, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.